मध्य प्रदेश: पत्नी द्वारा दहेज का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दिए जाने के बाद पति ने 'इच्छामृत्यु' की लगाई गुहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 15:38 IST2025-06-25T15:38:41+5:302025-06-25T15:38:41+5:30

साहिर ने कहा, "मेरी पत्नी मुझ पर फर्जी दहेज मामला दर्ज कराने की धमकी देती है। मैं अब अपने घर में सुरक्षित नहीं हूं।"

Madhya Pradesh: Husband seeks euthanasia after wife threatens to file false dowry case | मध्य प्रदेश: पत्नी द्वारा दहेज का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दिए जाने के बाद पति ने 'इच्छामृत्यु' की लगाई गुहार

साहिर, पीड़ित पति

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी द्वारा लगातार दहेज का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी दिए जाने का हवाला देते हुए इच्छामृत्यु की अपील की है। बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, "मैं अब घर में सुरक्षित महसूस नहीं करता।" 

शिवपुरी के महल सराय पुरानी निवासी शाकिर खान ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी फरजाना उसे दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है। ससुराल वालों और पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। इसके विपरीत, उसके ससुर और साले ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया है।

साहिर ने कहा, "मेरी पत्नी मुझ पर फर्जी दहेज मामला दर्ज कराने की धमकी देती है। मैं अब अपने घर में सुरक्षित नहीं हूं।" मानसिक तनाव को और अधिक सहन न कर पाने के कारण उसने अब तक दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की। एक बार उसने जहर खा लिया और दूसरी बार अपनी कलाई काट ली। हालाँकि, दोनों ही प्रयास सफल नहीं हुए।

शाकिर ने बेहद दुखी होकर कहा, "देश में हाल ही में हुए कुछ अपराधों की तरह, मेरी ज़िंदगी भी अब पहले जैसी नहीं रही। वह मुझे किसी ड्रम में बंद कर सकती थी या किसी सुनसान घाटी में फेंक सकती थी।" रिपोर्ट के अनुसार शाकिर ने पहले भी थाने और एसपी ऑफिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 

अब आखिरी उम्मीद के साथ शाकिर ने जनसुनवाई में अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से पुलिस सुरक्षा दिलाई जाए या फिर उसे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए।

Web Title: Madhya Pradesh: Husband seeks euthanasia after wife threatens to file false dowry case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे