महिला को निर्वस्त्र किया, डायन बताकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: October 8, 2021 10:00 PM2021-10-08T22:00:10+5:302021-10-08T22:00:10+5:30

मध्य प्रदेश के धार में महिला को डायन बताकर और उसे निर्वस्त्र कर पिटाई की घटना सामने आई है। ये घटना 5 अक्टूबर की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Madhya Pradesh Dhar incident woman stripped beaten on suspicion of black magic | महिला को निर्वस्त्र किया, डायन बताकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: महिला की डायन बताकर पिटाई (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के धार जिले के मंडावी गांव की है घटना, 5 अक्टूबर की रात हुआ था ये सबकुछ।पीड़ित महिला की ओर से 7 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया गया।पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके ही रिश्तेदारों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपी महिला के पड़ोसी भी हैं। 

आरोपियों ने महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना 5 अक्टूबर की रात की है।

महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार घटना मंडावी गांव की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप में पीड़ित महिला जमीन पर बिना कपड़ों के बैठे नजर आ रही है जबकि दो शख्स उसे पिटते नजर आते हैं।

पीड़ित महिला की ओर से 7 अक्टूबर को शिकायत करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार महिला के पड़ोसियों को लगता था कि वह काला जादू करती है और इसलिए उनके घर में एक महिला लगातार बीमार रह रही है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों लालू, बुदा, राजलिया और संतोष पर विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर भी मामला दर्ज

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला एक विधवा है जो अपनी बेटी के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक, 'पड़ोसियों का मानना ​​​​था कि वह काला जादू करती है और इसलिए उसकी पिटाई कर दी। हमने आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जो पूरे जिले में संदेश देगा कि इस तरह की हरकतें बर्बर हैं और इसके लिए कड़ी सजा दी जाएगी।'
 
धार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा फरार है। पुलिस ने घटना का वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: Madhya Pradesh Dhar incident woman stripped beaten on suspicion of black magic

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे