शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले पर हमला और पथराव, महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश

By नितिन गुप्ता | Published: July 30, 2020 04:27 PM2020-07-30T16:27:17+5:302020-07-30T16:27:17+5:30

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही एक महिला ने JCB के सामने आकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहाँ मौजूद लोगो ने आग बुझाई और महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Madhya Pradesh bhopal Dewas Attack and stone pelting revenue staff who removed encroachment on government land woman tried to commit suicide | शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले पर हमला और पथराव, महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश

देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिह ने बताया कि पथराव से पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट पहुंची।

Highlightsपुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा,बलवे सहित अन्य धाराओं में 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर, मामले की जाँच शुरू कर दी है।देवास कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि 2 पक्षो में रास्ते का विवाद था, जिस पर राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज था। मामले में दोनों पक्षों की सहमति से शासकीय भूमि से सार्वजनिक रास्ता देने पर आपसी सहमति बनी थीं।

देवासः देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के गाँव अतवास में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले पर हमला हो गया। राजस्व अमले पर जमकर पथराव कर मारपीट भी की गई।

घटना में एक पटवारी घायल हो गया, जिसका कि उपचार करवाया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही एक महिला ने JCB के सामने आकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहाँ मौजूद लोगो ने आग बुझाई और महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा,बलवे सहित अन्य धाराओं में 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर, मामले की जाँच शुरू कर दी है। देवास कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि 2 पक्षो में रास्ते का विवाद था, जिस पर राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज था।

इस मामले में दोनों पक्षों की सहमति से शासकीय भूमि से सार्वजनिक रास्ता देने पर आपसी सहमति बनी थीं। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिये पहुँची। इस दौरान राजस्व टीम पर यहाँ रहने वाले रमजान खान के परिवार ने पथराव कर दिया, इसी बीच रमजान की पत्नी साबरा बी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। इससे वह झुलस गई।

देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिह ने बताया कि पथराव से पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट पहुंची।  राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट पहुंची। इस मामले में पुलिस ने फरियादी किशोर चावरे की शिकायत पर आरोपित छोटा, रमजान खां, शरीफ खांन, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीसा बी, साबरा बी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी रमजान का कहना है कि मेरे खेत में JCB चलाकर फसल को नुकसान पहुचाकर रास्ता निकाला जा रहा था । हमने उसी का विरोध किया है।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Dewas Attack and stone pelting revenue staff who removed encroachment on government land woman tried to commit suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे