शिवराज सरकार में ये कैसी क़ानून-व्यवस्था, लॉकअप में गोली मार दी, पुलिस हिरासत में मौत, कमलनाथ ने उठाए सवाल

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 28, 2020 06:06 PM2020-09-28T18:06:47+5:302020-09-28T18:06:47+5:30

ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था ? सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गयी, परिजन यह आरोप लगा रहे है।

Madhya Pradesh bhopal Congress attack Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's Kamal Nath law and order shot in lockup | शिवराज सरकार में ये कैसी क़ानून-व्यवस्था, लॉकअप में गोली मार दी, पुलिस हिरासत में मौत, कमलनाथ ने उठाए सवाल

जानकारी के अनुसार जिले के सिंहपुर में पिछले दिनों चोरी हुई थी। चोरों ने राइफल समेत लाखों रुपए का सामान चुरा लिया था।

Highlightsचौहान की सरकार में यह कैसी कानून व्यवस्था है। उन्होंने मांग की है कि घटना की जांच कराकर दोशियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।घटना का विरोध करने जब थाने पहुँचे तो उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया, उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है। घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, परिवार को इंसाफ मिले।

भोपालः मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने  सवाल उठाये हुए सरकार को घेरा हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि  शिवराज सिंह चौहान की सरकार में यह कैसी कानून व्यवस्था है। उन्होंने मांग की है कि घटना की जांच कराकर दोशियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था ? सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गयी, परिजन यह आरोप लगा रहे है।

 उन्होंने कहा कि परिजन व ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुँचे तो उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया, उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, परिवार को इंसाफ मिले।

जानकारी के अनुसार जिले के सिंहपुर में पिछले दिनों चोरी हुई थी। चोरों ने राइफल समेत लाखों रुपए का सामान चुरा लिया था। चोरी की विवेचना कर रही है सिंहपुर पुलिस ने एक संदेह के आधार पर छापा मारकर राजपति कुशवाहा को हिरासत में लिया था।

इसके साथ 2 अन्य लोगों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही थी। 38 वर्ष के राजपति की थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारी थी, जिसके बाद उसे सतना के बिरला अस्पताल और फिर रीवा मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Congress attack Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's Kamal Nath law and order shot in lockup

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे