मध्य प्रदेश: मंदसौर में 8 साल की मासूम का बलात्कार, गला रेत झाड़ियों में फेंका, CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 28, 2018 10:50 IST2018-06-28T09:22:51+5:302018-06-28T10:50:16+5:30

एक 8 साल की मासूम से बलात्कार कर उसका गला रेत दिया गया। ये सनसनीखेज वारदाता मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की है, जहां स्कूल जा रही एक 8 साल की बच्ची को पहले आरोपी को अगवा किया फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर उसे स्कूल के करीब 300 किलोमीटर दूर कटीली झाड़ियों में फेंक दिया।

madhya pradesh 8 year old girl raped mandsaur police arrested accused by CCTV | मध्य प्रदेश: मंदसौर में 8 साल की मासूम का बलात्कार, गला रेत झाड़ियों में फेंका, CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी

8 year old girl raped and killed brutally in Mandsaur Madhya Pradesh

इन्दौर, 28 मई (संवाददाता-मुकेश मिश्रा)। एक 8 साल की मासूम से बलात्कार कर उसका गला रेत दिया गया। ये सनसनीखेज वारदाता मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की है, जहां स्कूल जा रही एक 8 साल की बच्ची को पहले आरोपी को अगवा किया फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर उसे स्कूल के करीब 300 किलोमीटर दूर कटीली झाड़ियों में फेंक दिया। बच्ची का इलाज इंदौर के एम वाय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: सर्वे में खुलासा, महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश है भारत

स्कूल के गेट से किया अगवा
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अभिनंदन कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी आठ साल की बच्ची स्कूल से लापता हो गई है। बच्ची केशव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीसरी कक्षा की छात्र है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि सुबह उसे स्कूल छोड़ कर आये थे। शाम को जब पिता बच्ची को लेने स्कूल पहुंचे तो वह नहीं मिली। 

यह भी पढ़ें: कमरे में बंद करके युवती से किया गैंगरेप, मां पहुंची तो बेहोशी की हालत में मिली बेटी

पीड़िता की हालत स्थिर, इलाज जारी
इस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची की खोज शुरू की। बुधवार दोपहर बच्ची को गंभीर हालत में हालत में स्कूल से करीब 300 मीटर दूर एक खाली ज़मीन पर उगी कंटीली झाड़ियों के अंदर पाया। बच्ची का गला रेता हुआ था और निजी अंग से खून बह रहा था। तत्काल उपचार के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ से प्रथामिक इलाज के बाद उसे इंदौर एम वाय अस्पताल भेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: हरियाणाः रूम में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का बलात्कार, पहले जमकर पीटा

मिठाई का बोल बहला-फुसला कर झाड़ियों में ले गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ भय्यू (20) निवासी मदार नगर को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। आरोपी मंगलवार को बच्ची के स्कूल के पास ही था। उसने बच्ची को अकेले स्कूल के गेट के बाहर खड़ा देखा तो मिठाई दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया। उसने झाड़ियों में ही घटना को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें: नौ साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या करने वाले को कोर्ट ने दी मृत्युदंड की सजा

गला रेतकर झाड़ियों में फेंका
उन्होंने बताया कि, आरोपी बच्ची को अगवा करने के बाद स्कूल के पास उगी कंटीली झाड़ियों में ले गया। वह उसे डरा कर उसके साथ बलात्कार किया फिर मार डालने की नियत से उसका गला रेत कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस को अभी आरोपी के इस बयान पर विश्वास नहीं है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी का पुलिस रिकार्ड भी है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में दो मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्ची को घर में अकेला पाकर 50 वर्षीय पड़ोसी ने किया रेप, आरोपी खुद 4 बच्चों का पिता

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी 
बच्ची के स्कूल से लापता होने के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखें। इसमे बच्ची आरोपी के पीछे जाती दिखाई दे रही है। इस फुटेज को निकाल कर उससे आरोपी की फोटो निकाली। बताया जाता है कि आरोपी जूते से पकड़ में आया। जो जूते उसने पहने हुए थे। वही जूते सीसीटीवी में बच्ची के आगे जा रहे युवक ने भी पहने हुए थे।

देखें वीडियो-

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
An eight-year-old innocent girl was raped and murdered brutally. In Mandsaur district of Madhya Pradesh, where an 8-year-old school going girl was kidnapped first, raped, then her throat was cut and she was thrown 300 kms away from the school.


Web Title: madhya pradesh 8 year old girl raped mandsaur police arrested accused by CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे