मधेपुराः निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 16 लाख लूटे, पिस्टल तानी और आराम से फरार...

By एस पी सिन्हा | Published: July 11, 2022 03:49 PM2022-07-11T15:49:09+5:302022-07-11T15:50:08+5:30

मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई हैं. जल्द ही पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Madhepura 16 lakh robbed collection agent private finance company pistol shot and escaped comfortably bihar patna | मधेपुराः निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 16 लाख लूटे, पिस्टल तानी और आराम से फरार...

पीड़ित कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि वह चोला फाइनांस, महिंद्रा फाइनांस और अमेजन से कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.

Highlightsबेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. कलेक्शन कर के करीब 10:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मधेपुरा मेन ब्रांच जा रहा था.बाइक सवार दो अपराधियों ने धक्का मार कर गिरा दिया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी-बडी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस हांथ मलते रह जा रही है. ताजा मामला बिहार के मधेपुरा जिला का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.

सदर थाना क्षेत्र के एसबीआई रोड के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से करीब 16 लाख रुपए से भरा बैग हथियार के बल पर लूट कर आराम से फरार होने में सफल रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी विभिन्न जगहों से पैसा कलेक्शन कर के करीब 10:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मधेपुरा मेन ब्रांच जा रहा था.

इसी दौरान बैंक वाली सड़क पर पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पीड़ित कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि वह चोला फाइनांस, महिंद्रा फाइनांस और अमेजन से कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, इसी क्रम में ये घटना हुई.

उन्होंने बताया कि वो रेडिएंट फाइनेशियल सर्विस कंपनी में काम करते हैं, जो विभिन्न कंपनियों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराती है. उन्होंने बताया कि जब वो गिरे तो लुटेरों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी जिससे वे घबरा गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई हैं. जल्द ही पहचान कर मामले का उदभेदन किया जाएगा.

Web Title: Madhepura 16 lakh robbed collection agent private finance company pistol shot and escaped comfortably bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे