लखनऊ गोलीकांडः आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी ने जारी किया वीडियो, पुलिसकर्मियों से की ये अपील

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2018 10:43 AM2018-10-09T10:43:10+5:302018-10-09T10:43:10+5:30

राखी ने अपील की है कि पुलिस विभाग केवल अनुशासन पर ही कायम है, तो कृपया उसे बनाए रखें। मामले की जांच चल रही है और मुझे उसपर पूरा विश्वास है। आप सभी से अपील है कि विरोध को तुरंत बंद कर दें और अपनी मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करें।

Lucknow shootout: accused Prashant Chaudhary's wife Rakhi malik released video and apeal to policemen | लखनऊ गोलीकांडः आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी ने जारी किया वीडियो, पुलिसकर्मियों से की ये अपील

लखनऊ गोलीकांडः आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी ने जारी किया वीडियो, पुलिसकर्मियों से की ये अपील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या मामले में आरोपी पुलिस प्रशांत चौधरी खूब समर्थन मिल रहा है। इसी बीच आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक का एक वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में वह यूपी पुलिस विभाग के सिपाहियों से एक अपील कर रही हैं। 

इस वीडियो में राखी मलिक कह रही हैं 'कृपया अनुशासन में रहकर सभी सहकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करें। पुलिस विभाग केवल अनुशासन पर ही कायम है, तो कृपया उसे बनाए रखें। मामले की जांच चल रही है और मुझे उसपर पूरा विश्वास है। आप सभी से अपील है कि विरोध को तुरंत बंद कर दें और अपनी मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। मैं किसी के बहकावे में आ रही हूं और आप भी ना आएं।'

क्या है मामला?

बता दें कि विवेक आईफोन लॉन्चिंग के बाद अपनी महिला सहकर्मी के साथ लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो विवेक ने दरकिनार कर दिया। कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शक में गोली चला दी जिससे विवेक की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि सना खान की शिकायत पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।  इस घटना के बाद से प्रदेश की पुलिस कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।

काली पट्टी बांधकर पुलिसकर्मी कर रहें है विरोध 

वहीं, आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की गिरफ़्तारी के यूपी पुलिस विरोध में आगए हैं। प्रशांत चौधरी की मदद के लिए पैसा जुटाने की मुहीम चला रहे हैं।

इसके साथ ही पुलिसवाले काली पट्टी बांधकर प्रशांत चौधरी की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि विरोध कर रहे पुलिसकर्मियों ने 5 अक्टूबर को काला दिन भी मनाया। 

English summary :
Rakhi has appealed that the police department is only on discipline, so please keep it. The case is under investigation and I have complete faith in it. All of you have an appeal to stop the protest immediately and stay in your limits and follow your duties.


Web Title: Lucknow shootout: accused Prashant Chaudhary's wife Rakhi malik released video and apeal to policemen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे