प्रेमी ने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है", जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 24, 2022 04:45 PM2022-04-24T16:45:40+5:302022-04-24T16:50:09+5:30

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक को युवती से एकतरफा प्रेम था। युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार न किए जाने से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड लेटर में लिखा, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है।"

Lover wrote in suicide note, "My death is your wedding gift", know the whole matter | प्रेमी ने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है", जानिए पूरा मामला

प्रेमी ने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है", जानिए पूरा मामला

Highlightsयुवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार न किए जाने से युवक बेहद क्षुब्ध थेयुवती की शादी तय होने के बाद युवक अवसाद में चला गयासुसाइड से पहले युवक ने दीवार पर लिखा, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है। आई लव यू"

रायपुर: प्रेमिका की शादी से दुखी एक युवक ने आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइट नोट में लिखा कि "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है।"

खबरों के अनुसार युवक को युवती से एकतरफा प्रेम था। युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार न किए जाने से वह क्षुब्ध था। जब उसे पता चला कि युवती की शादी तय हो चुकी है तो वह अवसाद में चला गया।

युवक ने अपने कमरे में गले में फांसी डालते हुए वीडियो बनाया और उस वीडियो को वाट्सऐप स्टेटस पर लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे की दीवार पर कोयले से लिखा था, "मेरी मौत तुम्हारी शादी का तोहफा है। आई लव यू।"

बलोड के डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने इंडिया टुडे को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक द्वारा वाटसेप पर अपलोग किए गए वीडियो की भी जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद पुलिस मामले की आगे तहकीकात करेगी।

जयपुर में दो बच्चों की मां ने आत्महत्या

जयपुर के इलाके ग्रामीण के रेनवाल थाना क्षेत्र में बीती रात 35 साल की एक महिला ने अपने घर के कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में रेनवाल थाने के प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि लालसर गांव की रहने वाली हंसा कंवर ने शनिवार रात अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हंसा का पति जयपुर में मजदूरी करता है और उसके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (इस खबर में भाषा का इनपुट लिया गया है)

Web Title: Lover wrote in suicide note, "My death is your wedding gift", know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे