नाबालिग प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, खंभे से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
By एस पी सिन्हा | Updated: December 25, 2018 20:38 IST2018-12-25T20:38:42+5:302018-12-25T20:38:42+5:30
बताया जाता है कि गांव की एक किशोरी और एक युवक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस दौरान वे ग्रामीणों की पकड़ में आ गए. इस घटना को लेकर गांव में पंचायत बैठी और दोनों का हाथ बिजली के पोल से बांध दिया गया. उसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की.

नाबालिग प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, खंभे से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
बिहार के मुजफ्फरपुर के कटरा थाना के एक पंचायत में नाबालिग प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया. घटना 19 दिसंबर की बताई जा रही है, हालांकि जानकारी मंगलवार को सामने आई है.
बताया जाता है कि गांव की एक किशोरी और एक युवक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस दौरान वे ग्रामीणों की पकड़ में आ गए. इस घटना को लेकर गांव में पंचायत बैठी और दोनों का हाथ बिजली के पोल से बांध दिया गया. उसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की.
इस घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो तैयार कर सोशल साइट पर वायरल कर दिया. इस दौरान पंचायत ने इसके लिए दोनों पर 51000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और गांव से बाहर निकाल दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ने इस तरह की किसी घटना की सूचना से इंकार किया है, जबकि वायरल हुए वीडियो में सिर में मुरेठा बांधे, लुंगी व कुर्ता पहने एक अधेड़ दिखाई दे रहा है. उसने हाथ में एक मजबूत डंडा ले रखा है. युवक व किशोरी के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडे से बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है.
इससे पहले एक युवक भी किशोरी की पिटाई करता है. इस दौरान बड़ी संख्या में युवक व अन्य लोग वहां जमा हैं और सभी तमाशबीन बने रहते हैं. हालांकि दर्शक में एक युवक यह कह कर रोकने का प्रयास करता है कि अब बहुत हो गया तो उसे भी वह अधेड़ डपट कर भगा देता है. इस बीच जमा लोगों में से एक आवाज बार-बार आती है कि रुक-रुक पिटाई होती रहे.
यह बोलने वाला यह भी कहता है पांच-पांच मिनट पर यह क्रम चलता रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि घटना का वीडियो वायरल होने पर यह मामला उनके समक्ष आया है. गांव के चौकीदार की भूमिका की जांच कराई जाएगी. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.