'लव यू दोस्तों': सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर कर लिया सुसाइड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2019 08:39 IST2019-09-06T08:38:55+5:302019-09-06T08:39:46+5:30

सुसाइड से पहले शेयर किए गए वीडियो में युवक ने कहा, 'हम इस दुनिया से जा रहे हैं। मैं पुलिस से अपील करता हूं कि मेरे परिवार और दोस्तों को टॉर्चर ना किया जाए। मैंने अपने परिवार को दुख पहुंचाया और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। लव यू दोस्तों।'

‘Love you friends’: Couple commits suicide after uploading video on social media | 'लव यू दोस्तों': सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर कर लिया सुसाइड

'लव यू दोस्तों': सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर कर लिया सुसाइड

Highlights25 वर्षीय जाट सिख और 20 वर्षीय दलित लड़की एक-दूसरे को प्यार करते थे।स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की बीए की छात्रा थी और किसी बीमारी से जूझ रही थी। 

एक अविवाहित प्रेमी जोड़े ने 12 बोर की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना पंजाब संगरूर जिले के गुजरान गांव में बुधवार रात की है। सुसाइड करने से पहले प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 वर्षीय जाट सिख और 20 वर्षीय दलित लड़की एक-दूसरे को प्यार करते थे। हालांकि उनके परिजन किसी भी रिश्ते की खबर से इनकार कर रहे हैं इसलिए सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की बीए की छात्रा थी और किसी बीमारी से जूझ रही थी।

पुलिस के मुताबिक उन्हें गुरुवार सुबह घटना की सूचना दी गई। दिरबा के एसपी विलियम जेजी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि घटना युवक के खेत में घटी। दोनों ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। डीएसपी ने कहा कि एक गोली लड़की के पेट में और युवक के गर्दन में दो गोलियां धंसी थी। 

सुसाइड से पहले शेयर किए गए वीडियो में युवक ने कहा, 'हम इस दुनिया से जा रहे हैं। मैं पुलिस से अपील करता हूं कि मेरे परिवार और दोस्तों को टॉर्चर ना किया जाए। मैंने अपने परिवार को दुख पहुंचाया और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। लव यू दोस्तों।'

Web Title: ‘Love you friends’: Couple commits suicide after uploading video on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब