Coronavirus: लॉकडाउन के बीच बेहाल हुए पियक्कड़, दिल्ली में शटर तोड़कर लूटी शराब की दुकान

By भाषा | Published: April 4, 2020 05:47 PM2020-04-04T17:47:06+5:302020-04-04T17:47:06+5:30

कुछ अज्ञात लोग देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच एक शराब की दुकान का ताला तोड़कर घुस गए और शराब की बोतलें चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शनिवार सुबह गश्त के दौरान उसने पाया कि उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड पर शराब की दुकान का शटर टूटा हुआ है।

Liquor store looted in Delhi amid coronavirus lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच बेहाल हुए पियक्कड़, दिल्ली में शटर तोड़कर लूटी शराब की दुकान

(फाइल फोटो)

Highlightsदेशव्यापी लॉकडाउन के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड पर शराब की दुकान से की चोरी।दुकान के मेनेजर की शिकायत पर सब्जी मंडी पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में जनता को सिर्फ जरुरी सामान ही मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने रोशनारा रोड पर स्थित एक शराब की दुकान पर चोरी की। 

कुछ अज्ञात लोग देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच एक शराब की दुकान का ताला तोड़कर घुस गए और शराब की बोतलें चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शनिवार सुबह गश्त के दौरान उसने पाया कि उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड पर शराब की दुकान का शटर टूटा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शराब की दुकान का शटर जबरन तोड़ा गया और शराब की कुछ बोतलें तथा पेटियां चुरा ली गई।'

उन्होंने बताया कि शराब की दुकान के मैनेजर रमेश को बुलाने के बाद उसकी शिकायत पर सब्जी मंडी पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

इस घटना को देखने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि देशभर में मौजूद पियक्कड़ शराब की दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद होने के कारण काफी हद तक परेशान हो चुके हैं। इसलिए वह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

आईनेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हुई इस घटना के अलावा यूपी से भी ऐसे ही मामले पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे हैं, जहां लोग लॉकडाउन के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके शराब की डिमांड कर रहे हैं।

वहीं कुछ लोग कॉल करके यह कहते हैं कि शराब न मिलने से उनकी तबियत बिगड़ रही है। हालांकि, लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों से इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी इनका तोड़ निकालने में प्रशासन अभी भी असमर्थ है।

Web Title: Liquor store looted in Delhi amid coronavirus lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे