ट्रांसफर के बदले जेई एक रात के लिए पत्नी मांगता था, आरोप लगाते हुए लाइनमैन ने खुद को लगाई आग, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2022 04:12 PM2022-04-11T16:12:59+5:302022-04-11T16:35:34+5:30

अलीगंज में लाइनमैन के पद पर तैनात गोकुल प्रसाद (45) पुत्र राम अवतार पलिया बमनगर क्षेत्र का निवासी था। गोकुल हाइडिल कॉलोनी के आवास में रहता था। वह पिछले 22 सालों से बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था।

lakhimpur khiri Lineman commits suicide by accusing JE of asking wife for one night for transfer | ट्रांसफर के बदले जेई एक रात के लिए पत्नी मांगता था, आरोप लगाते हुए लाइनमैन ने खुद को लगाई आग, मौत

ट्रांसफर के बदले जेई एक रात के लिए पत्नी मांगता था, आरोप लगाते हुए लाइनमैन ने खुद को लगाई आग, मौत

Highlightsलाइनमैन ने मरने से पहले दिए बयान में कहा कि जेई तबादले के एवज में उसकी पत्नी मांग रहे थेलाइनमैन ने कहा कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है। जिले के पलिया के रहनेवाले एक लाइनमैन ने जेई पर संगीन आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अब लाइनमैन की मौत के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने इसके लिए एक जेई को जिम्मेदार ठहराया है।

अलीगंज में लाइनमैन के पद पर तैनात गोकुल प्रसाद (45) पुत्र राम अवतार पलिया बमनगर क्षेत्र का निवासी था। गोकुल हाइडिल कॉलोनी के आवास में रहता था। वह पिछले 22 सालों से बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था। गोकुल की पत्नी राजकुमारी का कहना है कि उसकी तैनाती अलीगंज में थी जबकि वह पलिया की हाइडिल कॉलोनी में रह रहा था।

परिजनों के मुताबिक, गोकुल अपने इलाके में तबादला चाह रहा था। इसके लिए वह बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क में था।पत्नी ने कहा कि हालात का फायदा उठाते हुए एक जेई ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। इस वजह से वह काफी सदमे में था। ऐसे में उसने यह कदम उठा लिया।

परिजनों ने कहा कि जूनियर इंजीनियर ट्रांसफर रोकने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था और उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। वहीं गोकुल की पत्नी ने कहा कि इस बारे में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। 

मौत से पहले लाइनमैन ने जेई के खिलाफ जो बयान दिया है, उसका वीडियो सामने आया है। लाइनमैन ने वीडियो में कहा कि जेई और उसके दलाल ट्रांसफर के बदले में मेरी पत्नी मांग रहे हैं। मैंने थाने में भी नंबर देकर शिकायत किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एसएसपी संजीव सुमन ने सोमवार को कहा, 'लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सीनियर पर आरोप लगा रहा था।'

लाइनमैन की मौत के बाद रविवार देर शाम उसका शव पलिया लाया गया। यहां पलिया कोतवाली प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। वहीं आरोपी जेई को निलंबित कर दिया गया है।

Web Title: lakhimpur khiri Lineman commits suicide by accusing JE of asking wife for one night for transfer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे