मासूम चेहरे के पीछे खूनी खेल: केरल की साइनाइड किलर ने 14 साल में परिवार के 6 लोगों की हत्या की, लड़कियों से नफरत बनी वजह

By पल्लवी कुमारी | Published: October 9, 2019 05:10 PM2019-10-09T17:10:02+5:302019-10-09T17:10:02+5:30

केरल में छह मौतों की मिस्ट्री में चौंकाने वाले खुलासे। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी जॉली ने पूछताछ में छह लोगों की हत्या की बात कबूली है।

Kerala serial killer Jolly, who killed six family members, was planning to kill two more kids | मासूम चेहरे के पीछे खूनी खेल: केरल की साइनाइड किलर ने 14 साल में परिवार के 6 लोगों की हत्या की, लड़कियों से नफरत बनी वजह

आरोपी जॉली

Highlightsमामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जॉली को लड़कियों से नफरत थी। जॉली के पति की मौत 2011 में साइनाइड वाला खाना खाने से हुई थी।

केरल के कोझिकोड में पिछले 14 साल में एक ही परिवार के 6 लोगों के मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। केरल सीरियल किलर की मुख्य आरोपी जॉली परिवार के कुछ और लोगों को मारने वाली थी। जॉली पर पहले से ही अपने ही परिवार के 6 लोगों के हत्या का केस दर्ज है। फिर से वह परिवार के दो बच्चों को मारने की प्लानिंग कर रही थी। जांच कर रही एसआईटी ने कहा है कि वह दो बच्चों को भी वैसे ही मारने वाली थी, जैसे परिवार के बाकी सदस्यों को खाने में सायनाइड खिलाकर मारती थी। एसआईटी ने जॉली का बयान दर्ज करने के बाद मामले के बारे में बताया है। 

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जॉली को लड़कियों से नफरत थी। जॉली की नफरत इस कदर थी कि उसने अपने पति की बहन की दो साल की बेटी को भी जहर देकर मारने की कोशिश की थी। 

जॉली को पुलिस ने पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही दो और आरोपियों को भी केरल सीरियल किलर मामले में गिरफ्तार किया गया था। जॉली के अलावा गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों एमएस मैथ्यू और प्राजी कुमार पर जॉली को सायनाइड लाकर देने का आरोप है। 

पुलिस ने उसे पहले उसके पति रॉय थॉमस की मौत के मामले में पूछताछ कर रही है। जॉली के पति की मौत 2011 में साइनाइड वाला खाना खाने से हुई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये पूरा मामला 2002 से चल रहा है। जब जॉली के ससुराल वाले अन्नाममा थॉमस और टॉम थॉमस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 

पुलिस ने दावा किया है कि 14 सालों में जॉली ने सभी छह लोगों को साइनाइड देकर मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने दावा किया है कि जॉली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 

- रॉय थॉमस (जॉली के पति)  की मां की हत्या जॉली ने 2002 में की। 
- रॉय थॉमस के पिता टॉम थॉमस की हत्या जॉली ने 2008 में की। 
-चाचा मैथ्यू मंचडी की साल 2014 में हत्या हुई। 
- भतीजी अल्फाइन की साल 2014 में हत्या हुई। 
- चचेरे भाई शाजू की पत्नी की हत्या साल 2016 में हुई। 

घरवाले इन सभी मौतों को प्राकृतिक मौत मान रहे थे। लेकिन उन्हें जॉली पर शक तब हुआ जब रॉय थॉमस (जॉली के पति) की मौत के बाद वह उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश में थी।

Web Title: Kerala serial killer Jolly, who killed six family members, was planning to kill two more kids

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे