कर्नाटक: सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- NIA करेगी भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड की जांच

By रुस्तम राणा | Published: July 29, 2022 04:57 PM2022-07-29T16:57:56+5:302022-07-29T17:37:40+5:30

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा थी और इसके अंतर्राज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है।

Karnataka to hand over BJP worker murder case to NIA, says CM Basavaraj Bommai | कर्नाटक: सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- NIA करेगी भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड की जांच

कर्नाटक: सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- NIA करेगी भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड की जांच

Highlightsसीएम ने कहा- प्रवीण नेत्तारू की हत्या के पीछे संगठित अपराध होने की आशंकासीएम बोले - हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया हैभाजयुमो नेता की 26 जुलाई को बेरहमी के साथ की गई थी हत्या

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच करेगी। सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा थी और इसके अंतर्राज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के बेल्लारे में मंगलवार रात 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद हिंदुत्ववादी संगठन और भाजपा में कई लोग एनआईए जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कई अन्य से पूछताछ कर रही है।

इस बीच, जिले ने पिछले आठ दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। 23 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की गुरुवार रात सुरथकल में तीन-चार अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। वहीं नेत्तारू की हत्या से पहले, 18 वर्षीय चित्रकार मसूद को आठ सदस्यीय गिरोह ने मौत के घाट उतार दिया था।

बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार ने तीनों हत्याओं को बहुत गंभीरता से लिया है। हमारे लिए, हर व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है। जांच जारी है। ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए। असामाजिक ताकतों के लिए राजनीतिक उकसावा भी है। इन घटनाओं के कई आयाम हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा मसूद के हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो मामलों में दोषियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि बीते गुरुवार को सीएम ने प्रवीण के परिजनों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि कर्नाटक सरकार की ओर से 25 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया है। आगे उन्होंने कहा, हमारी पार्टी की ओर से भी 25 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू के परिवार से मुलाकात की। 

बता दें कि 26 जुलाई को 32 वर्षीय बीजेपी मार्चा के नेता की उस समय बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई जब वह बेल्लारे में अपनी मुर्गी की दुकान बंद करने के बाद पास के शहर सुलिया में घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन पर कुल्हाड़ी और तलवार से जानलेवा हमला किया।

Web Title: Karnataka to hand over BJP worker murder case to NIA, says CM Basavaraj Bommai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे