Karnataka Ganesh Visarjan: बेलगावी में मूर्ति विसर्जन से पहले निकाली गई शोभायात्रा में झगड़ा, दर्शन पाटिल, सतीश पुजारी और प्रवीण गुंड्यागोल पर चाकू हमला, अस्पताल में उपचार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2024 01:09 PM2024-09-18T13:09:45+5:302024-09-18T13:13:05+5:30

Karnataka Ganesh Visarjan: बेलगावी के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन ने कहा कि हमें पता चला है कि शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई।

Karnataka Ganesh Visarjan Fight procession taken idol immersion in Belagavi knife attack Darshan Patil, Satish Pujari and Praveen Gundyagol treatment in hospital | Karnataka Ganesh Visarjan: बेलगावी में मूर्ति विसर्जन से पहले निकाली गई शोभायात्रा में झगड़ा, दर्शन पाटिल, सतीश पुजारी और प्रवीण गुंड्यागोल पर चाकू हमला, अस्पताल में उपचार

सांकेतिक फोटो

HighlightsKarnataka Ganesh Visarjan: पुलिस ने बीच-बचाव किया तथा चेतावनी देकर दोनों पक्षों को छोड़ दिया।Karnataka Ganesh Visarjan: घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।Karnataka Ganesh Visarjan: पुलिस आयुक्त ने बताया कि चोटें मामूली हैं।

Karnataka Ganesh Visarjan:कर्नाटक के बेलगावी में भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन से पहले निकाली गयी एक शोभायात्रा के दौरान झगड़ा होने के बाद तीन लोगों पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सुबह हमले में दर्शन पाटिल, सतीश पुजारी और प्रवीण गुंड्यागोल को चोटें आयी हैं और उनका एक अस्पताल में उपचार हो रहा है। बेलगावी के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें पता चला है कि शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई और पुलिस ने बीच-बचाव किया तथा चेतावनी देकर दोनों पक्षों को छोड़ दिया।

इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ीं’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सूचना के अनुसार, एक पीड़ित तथा एक आरोपी के बीच छह-सात महीने पहले हुई लड़ाई के कारण पुरानी दुश्मनी थी।’’ उन्होंने कहा कि यह घटना इसका परिणाम हो सकती है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चोटें मामूली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि चाकूबाजी में कौन लोग शामिल थे और हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।’’ यह पूछने पर कि क्या ‘‘गांजे का नशा करने’’ के कारण झगड़ा हुआ, इस पर उन्होंने कहा कि यह जांच से ही पता चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Web Title: Karnataka Ganesh Visarjan Fight procession taken idol immersion in Belagavi knife attack Darshan Patil, Satish Pujari and Praveen Gundyagol treatment in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे