कर्नाटक: कर्ज वसूली में हुई लड़ाई के दौरान लड़कियों के उतारे गये कपड़े, मंत्री ने कहा, 'हम दिलाएंगे न्याय'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 1, 2022 03:40 PM2022-07-01T15:40:42+5:302022-07-01T15:45:43+5:30

कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु के अनेकल कस्बे में कर्ज न चुकाये जाने पर दो बहनों के साथ उनके घर पर मारपीट की गई और कथित तौर पर उनके कपड़े उतारे जाने की बात भी सामने आई है।

Karnataka: During the fight in debt recovery, the clothes of the girls were removed, the minister said, 'We will provide justice' | कर्नाटक: कर्ज वसूली में हुई लड़ाई के दौरान लड़कियों के उतारे गये कपड़े, मंत्री ने कहा, 'हम दिलाएंगे न्याय'

कर्नाटक: कर्ज वसूली में हुई लड़ाई के दौरान लड़कियों के उतारे गये कपड़े, मंत्री ने कहा, 'हम दिलाएंगे न्याय'

Highlightsकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कथिततौर पर कर्ज वसूली मामले में दो बहनों के साथ हुई बदसलूकीराज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने बेंगलुरु के अनेकल कस्बे में हुई इस घटना की जांच का आदेश दिया

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अनेकल कस्बे में कथिततौर पर कर्ज वसूली के मामल में हुए झगड़े के दौरान दो बहनों के साथ हुए अभद्रता के मामले में राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने कहा कि उन्हें अनेकल में दो महिलाओं पर कथित हमले की सूचना मिली है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कर्ज न चुकाने पर दो बहनों के साथ उनके घर पर कथित तौर पर मारपीट की गई और उनके कपड़े उतारे जाने की बात सामने आई है। मामले में हमने जांच के आदेश दे दिये हैं और पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा।

समाचार पत्र 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक बेंगलुरु की लोकल मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस ने कथिततौ पर पीड़िता की शिकायत पर दो दिनों तक मामला ही दर्ज नहीं किया। जबकि पीड़िताओं पर हुए हमले और उन्हें नग्न करने के प्रयास का वीडियो जारी किया किया गया है।

मामले में गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। घटना की जांच का आदेश दिया गया है। अधिकारी जांच कर रहे हैं और सबूतों के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

मंत्री ने कहा, "मुझे उस घटना के बारे में जानकारी मिली है, जहां अनेकल में कर्ज न चुका पाने के कारण दो बहनों के साथ मारपीट की गई और उनके साथ अभद्रता भी की गई। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। घटना के संबंध में हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय प्रदान किया जाएगा।"

खबरों के मुताबिक एक महिला ने अपनी दो बेटियों की शिक्षा के लिए आरोपी से जमीन के एवज में 1 लाख रुपये का कर्ज लिया। लेकिन महिला तय वक्त में कर्ज की राशि वापस नहीं कर पाई, जिसके बाद कहा गया है कि जमीन आरोपी की हो गई और जमीन पर कब्जा लेने के लिए आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उसकी बेटी के साथ कथित तौर पर अभद्रता की।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में जब पीड़िता शिकायत दर्ज करना के लिए थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया और पीड़िता से कहा कि वो आरोपी के साथ समझौता कर लें। लेकिन जब मामले में मारपीट का वीडियो वायरल होने लगा तो प्रशासन की नींद खुली और फिर मंत्री के आदेश पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है और झगड़े के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच होने के बाद सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Karnataka: During the fight in debt recovery, the clothes of the girls were removed, the minister said, 'We will provide justice'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे