"मैं तुम्हारा तोड़ दूंगा दांत" कांग्रेस महिला विधायक को मतगणना बूथ में जाने रोका तो भड़क गए MLC, ऑन ड्यूटी एसीपी को दे दी धमकी

By आजाद खान | Published: June 16, 2022 10:59 AM2022-06-16T10:59:05+5:302022-06-16T11:07:12+5:30

इस घटना पर बोलते हुए एसीपी ने कहा कि कांग्रेस विधायक के पास मतगणना बूथ में जाने का पास नहीं था, इसलिए वे उन्हें अंदर जाने से रोक रहे थे।

karnataka Congress MLA stopped going counting booth MLC Prakash Hukkeri furious threatened on duty ACP Sadashiv Kattimani | "मैं तुम्हारा तोड़ दूंगा दांत" कांग्रेस महिला विधायक को मतगणना बूथ में जाने रोका तो भड़क गए MLC, ऑन ड्यूटी एसीपी को दे दी धमकी

फोटो सोर्स: फेसबुक

Highlightsकांग्रेस विधान परिषद सदस्य का एसीपी को धमकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधान परिषद सदस्य एसीपी की दांत तोड़ने की बात कह रहे है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद प्रकाश हुक्केरी ने माफी तक नहीं मांगी है।

बेंगलुरू:कर्नाटककांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रकाश हुक्केरी का एक एसीपी को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रकाश हुक्केरी ने ऑन ड्यूटी पुलिस वाले को ने केवल धमकी दी बल्कि एसीपी की दांत तोड़ने की भी बात कही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद प्रकाश हुक्केरी ने माफी तक नहीं मांगा है। प्रकाश हुक्केरी की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार का है जब बेलगावी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सदाशिव कट्टिमणि की कहासुनी विधान परिषद सदस्य प्रकाश हुक्केरी से हुई थी। 

बताया जा रहा है कि एसीपी ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके अन्य समर्थकों को मतगणना बूथ में जाने से रोका था जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था। मामले में एसीपी का कहना है कि कांग्रेस विधायक के पास मतगणना बूथ में जाने का पास नहीं था, इसलिए वे उन्हें अंदर जाने से रोक रहे थे। 

प्रकाश हुक्केरी ने ऐसे एसीपी को दी धमकी

बताया जा रहा है कि जब एसीपी ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके अन्य समर्थकों को मतगणना बूथ में जाने से रोका तब प्रकाश हुक्केरी ने मामले में दखल दिया। इस दौरान प्रकाश हुक्केरी और एसीपी के बीच कहासुनी हुई थी। 

इसके बाद प्रकाश हुक्केरी ने एसीपी को धमकाते हुए कहा, "मैं तुम्हारा दांत तोड़ दूंगा।" प्रकाश हुक्केरी का यह बयान वाला वीडियो ही वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश हुक्केरी एमएलसी है। 

आपको बता दें कि कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की दो सीटों पर वोटों की गिनती आज शुरू हो गई है। इस चुनाव में सत्ताधारी भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टी जद (एस) के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। मालूम हो कि इस चुनाव में कुल 49 उम्मीदवार मैदान में थे। 
 

Web Title: karnataka Congress MLA stopped going counting booth MLC Prakash Hukkeri furious threatened on duty ACP Sadashiv Kattimani

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे