कार में आग लगी, झुलसकर गर्भवती महिला और पति की दर्दनाक मौत, बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोगों को ऐसी बची जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2023 05:02 PM2023-02-02T17:02:51+5:302023-02-02T17:03:27+5:30

महिला को प्रसव पीड़ा की होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल व बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझाकर प्रजीत व रीशा को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

Kannur Fire broke out car painful death 26 years old pregnant woman and 35 years old husband scorching four people sitting back seat child survived like kerala | कार में आग लगी, झुलसकर गर्भवती महिला और पति की दर्दनाक मौत, बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोगों को ऐसी बची जान

आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे।

Highlightsपुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे।आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे।

कन्नूरः केरल के कन्नूर जिले के सरकारी अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर एक गर्भवती महिला और उसके पति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान जिले के कुट्टीअत्तूर निवासी प्रजीत (35) और उसकी पत्नी रीशा (26) के रूप में हुई है।

 

 

महिला को प्रसव पीड़ा की होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल व बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझाकर प्रजीत व रीशा को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे।

वाहन में आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद कन्नूर सिटी पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने पत्रकारों को बताया , ‘‘ बाकी लोगों को कोई चोट नहीं आई है। अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है।’’

एक चश्मदीद ने कहा, ‘‘हम उस समय पूरी तरह से असहाय थे क्योंकि कार का आगे का हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया। हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि हमें लग रहा था कि कार के तेल के टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा।

नोएडा में तीन लोगों ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में तीन लोगों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या कर ली। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया की तीनों की पहचान अजय ऊर्फ मागली (22), किशन (26) और विजय (55) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों नोएडा के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि हल्दीराम कंपनी में चालक के तौर पर काम करने वाले अजय ने आज सुबह अज्ञात कारणों से कंपनी के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि परथला गांव में रहने वाले किशन ने मानसिक तनाव के चलते जबकि साईं कॉलोनी में रहने वाले विजय ने आर्थिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया है । उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है।

Web Title: Kannur Fire broke out car painful death 26 years old pregnant woman and 35 years old husband scorching four people sitting back seat child survived like kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे