कन्नौजः 15 दिन पहले शादी कहीं और तय, प्रेमी देवांशु ने घर में सो रही प्रेमिका दीप्ति के सीने में गोली मारी और फिर खुद को उड़ाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 17:45 IST2025-06-24T17:44:42+5:302025-06-24T17:45:30+5:30

Kannauj: देवांशु ने घर में सो रही दीप्ति के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गया और कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे मौत हो गई।

Kannauj Marriage fixed somewhere else 15 days ago lover Devanshu shot girlfriend Deepti chest sleeping home then blew himself up | कन्नौजः 15 दिन पहले शादी कहीं और तय, प्रेमी देवांशु ने घर में सो रही प्रेमिका दीप्ति के सीने में गोली मारी और फिर खुद को उड़ाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsशादी तय होने के बाद दीप्ति ने देवांशु से बात करना बंद कर दिया था जिससे वह आक्रोशित था।तीन बजे अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा।गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण घरों से बाहर आए तो देवांशु का खून से लथपथ शव देखा।

Kannauj: कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार तड़के अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी; बाद में उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र के कुठला गांव निवासी देवांशु (22) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली दीप्ति से प्रेम-प्रसंग था। करीब 15 दिन पहले दीप्ति के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे देवांशु नाराज था। उन्होंने बताया कि शादी तय होने के बाद दीप्ति ने देवांशु से बात करना बंद कर दिया था जिससे वह आक्रोशित था।

सूत्रों के मुताबिक देवांशु सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि देवांशु ने घर में सो रही दीप्ति के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गया और कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण घरों से बाहर आए तो देवांशु का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है। 

Web Title: Kannauj Marriage fixed somewhere else 15 days ago lover Devanshu shot girlfriend Deepti chest sleeping home then blew himself up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे