'15 बार चाकू से गोदा फिर चेहरे पर मारी गोली', कमलेश तिवारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई कई बातें

By पल्लवी कुमारी | Published: October 23, 2019 10:12 AM2019-10-23T10:12:27+5:302019-10-23T10:12:27+5:30

दिवगंत हिन्दू नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।

kamlesh tiwari Murder Postmortem report killers stabbed 15 times hindu leader | '15 बार चाकू से गोदा फिर चेहरे पर मारी गोली', कमलेश तिवारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई कई बातें

'15 बार चाकू से गोदा फिर चेहरे पर मारी गोली', कमलेश तिवारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई कई बातें

Highlights 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।खुर्शीद बाग स्थित ऑफिस में दो लोग कमलेश तिवारी से मिलने आए थे। इन दोनों के हाथ में मिठाई का डिब्बा था। जिसमें हथियार थे।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के दो मुख्य आरोपी  शेख अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन पठान को भी 22 अक्टूबर 2019 को गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। इस बीच कमलेश तिवारी के पोस्टमार्टम (Autopsy) रिपोर्ट भी सामने आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा गया है कि हिंदू नेता की हत्या के लिए आरोपियों ने कम से कम 15 बार चाकुओं से हमला किया था। फिर मुंह पर गोली भी मारी थी। 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।

कमलेश तिवारी के शव की पोस्टमार्टम करने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने कहा है कि हिंदू नेता के सीने पर बाईं ओर सात बार चाकू से हमला किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चाकू से वार की वजह से सीने में तीन से चार सेंटीमीटर गड्ढा हो गया था। रिपोर्ट में चाकू से गले में रेते जाने का भी निशान मिला है। दिवंगत कमलेश तिवारी के शव के अन्य हिस्सों में भी घाव के निशान मिले हैं। 

पुलिस को इस बात का भी है शक 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि हत्यारों ने कम से कम एक बार गोली चलाई थी, क्योंकि तिवारी के मुंह के पास चेहरे के बाईं तरफ बुलेट इंजरी भी मिली है। यूपी पुलिस इस बात से हैरान है कि कमलेश तिवारी की पत्नी किरन और उनके अंगरक्षक पॉइंट-32 बोर पिस्टल से चली गोली की आवाज क्यों नहीं सुन पाए। वारदात के वक्त दोनों लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर ही थे।

कमलेश तिवारी की कैसे की गई हत्या

18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की  गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित ऑफिस में दो लोग कमलेश तिवारी से मिलने आए थे। इन दोनों के हाथ में मिठाई का डिब्बा था। जिसमें हथियार थे। दोनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने कमलेश के साथ चाय भी पी। इसके बाद उनका गला रेता गया और फिर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में कमलेश तिवारी को अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Web Title: kamlesh tiwari Murder Postmortem report killers stabbed 15 times hindu leader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे