उमर खालिद हमला करने वाले दोनों आरोपियों को दो हफ्तों के न्यायिक हिरासत, पिछले हफ्ते हुई थी गिरफ्तारी

By भाषा | Published: August 23, 2018 07:53 PM2018-08-23T19:53:13+5:302018-08-23T19:53:13+5:30

हरियाणा के हिसार जिले के फतेहाबाद से 20 अगस्त को गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि वे गोरक्षक हैं और पशुओं की रक्षा की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने हमले किए।

JNU Student Umar Khalid attackers sent two weeks in judicial custody | उमर खालिद हमला करने वाले दोनों आरोपियों को दो हफ्तों के न्यायिक हिरासत, पिछले हफ्ते हुई थी गिरफ्तारी

उमर खालिद हमला करने वाले दोनों आरोपियों को दो हफ्तों के न्यायिक हिरासत, पिछले हफ्ते हुई थी गिरफ्तारी

नई दिल्ली, 23 अगस्त: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दो लोगों को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिन्होंने कंस्टीट्यूशन क्लब में जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर कथित तौर पर हमला किया था।

घटना 13 अगस्त की है और दोनों को एक हफ्ते बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत ने दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

पुलिस ने अदालत से कहा कि हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की अब और जरूरत नहीं है।

हरियाणा के हिसार जिले के फतेहाबाद से 20 अगस्त को गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि वे गोरक्षक हैं और पशुओं की रक्षा की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने हमले किए।

दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ‘खौफ से आजादी’ कार्यक्रम को बाधित करने की योजना बनाई थी जो 13 अगस्त को कंस्टीट्यूशन क्लब में हो रहा था।

दलाल जब कंस्टीट्यूशन क्लब पहुंचा तो उसने कार्यक्रम स्थल के बाहर खालिद को पाया और कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया।

दलाल ने दावा किया कि उसने पिस्तौल से गोली नहीं चलाई जैसा कि खालिद ने आरोप लगाए। उसके पास पिस्तौल थी जो भागते समय वहां गिर गई थी।

बहरहाल पुलिस खालिद के आरोपों की जांच कर रही है कि उन पर पिस्तौल तानी गई थी।

पुलिस के मुताबिक शाहपुर भी घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन उसने खालिद पर हमला नहीं किया। हमले के बाद वे अलग-अलग भागे। उनमें से एक बस में और फिर मेट्रो से फरार हुआ।

खालिद जब कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तब उन पर हमला हुआ लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

Web Title: JNU Student Umar Khalid attackers sent two weeks in judicial custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे