जिद करके पति को मायके ले गई नवविवाहिता पत्नी, वहां प्रेमी के साथ मिलकर किया अपहरण
By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2018 22:11 IST2018-09-08T22:11:43+5:302018-09-08T22:11:43+5:30
मिथिलेश पिछले 27 दिनों से गायब है, जिसके बाद से उनके परिवार वालों का बुरा हाल है।

जिद करके पति को मायके ले गई नवविवाहिता पत्नी, वहां प्रेमी के साथ मिलकर किया अपहरण
रांची,8 सितंबरः झारखंड के बोकारो जिले के चास के मुफ्फसिल थाने के रानी पोखर के रहने वाले मिथिलेश ने जिस लडकी से शादी की थी वही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अगवा करा दिया है। शादी 12 मई को वडे हीं अरमानों के साथ हुई थी। लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अहसास नहीं है था कि जिसकी हाथों में मेहंदी लगा कर वह अपने घर ला रहे हैं। वहीं हाथ कातिल बन जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथिलेश पिछले 27 दिनों से गायब है, जिसके बाद से उनके परिवार वालों का बुरा हाल है। आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अगवा करा दिया है। मिथलेश के घरवालों का कहना है कि उसकी बहू अपने प्रेमी से शादी के बाद ना सिर्फ बात करती थी बल्कि मिलने भी जाती थी। मिथिलेश के परिजनों का कहना कि उसकी पत्नी अकसर पैर दर्द का इलाज कराने के बहाने अपने प्रेमी से मिलने जाती थी।
10 अगस्त को भी वो इसी बहाने के से पति के साथ मायके गई लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद मिशलेश के माता पिता और परिजनों ने चास के मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को इस बारे में जानकारी दी। लेकिन मिथलेस का कोई सुराग नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने डीआईजी प्रभात कुमार के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे। फिलहाल मिथिलेश का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने उसकी पत्नी का लोकेशन ट्रेस कर लिया है और जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।