झारखंड में पंचायत चुनावः शिलाडीह पंचायत में पकिस्तान जिंदाबाद का नारा, 12 ज्ञात और 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: May 22, 2022 04:39 PM2022-05-22T16:39:02+5:302022-05-22T16:39:48+5:30

Jharkhand Panchayat elections: शिलाडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया निजाम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य अमरीना बीबी, समाजसेवी समीम अंसारी के समक्ष समर्थकों के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए गया था.

Jharkhand Panchayat elections Pakistan Zindabad slogan Shiladih Panchayat case registered against 12 known and 50 unknown persons | झारखंड में पंचायत चुनावः शिलाडीह पंचायत में पकिस्तान जिंदाबाद का नारा, 12 ज्ञात और 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

19 मई को संपन्न हुए मतगणना के पश्चात बाजार समिति हजारीबाग के बाहर देश विरोधी नारे लगाए गए थे.

Highlightsप्रशासन के द्वारा वीडियो की जांच कराने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत गोरहर थाना में दर्ज कराया है.वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की मांग गई है.

रांचीः झारखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चुनाव परिणाम आने के बाद हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत में पकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाये जाने का मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने के बाद कोर्रा थाना में मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट ने मामला दर्ज कराया है.

 

 

जिसमें 12 ज्ञात और 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना कांड संख्या 103/22 धारा 143, 149, 153ए, 120बी, 171सी, 171एफ भादवी के तहत दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया निजाम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य अमरीना बीबी, समाजसेवी समीम अंसारी के समक्ष समर्थकों के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए गया था.

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद विहिप के नेता और कार्यकर्ताओं ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत गोरहर थाना में दर्ज कराया है.

थाने में आवेदन देकर वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की मांग गई है. जिसमें बताया है कि 19 मई को संपन्न हुए मतगणना के पश्चात बाजार समिति हजारीबाग के बाहर देश विरोधी नारे लगाए गए थे. आवेदन में कहा है कि इस प्रकार का देश विरोधी नारा अपने देश में लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

देश के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ है. ऐसे नारे से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी. प्रशासन के द्वारा वीडियो की जांच कराने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. 

Web Title: Jharkhand Panchayat elections Pakistan Zindabad slogan Shiladih Panchayat case registered against 12 known and 50 unknown persons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे