झारखंड सरकार ने यौन उत्पीड़न के आरोपी IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद को निलंबित किया

By शिवेंद्र राय | Published: July 8, 2022 04:52 PM2022-07-08T16:52:35+5:302022-07-08T16:55:48+5:30

झारखंड के खूंटी में तैनात IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद पर यौन उत्पीड़न के मामले में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पहले रियाज अहमद की जमानत याचिका खारिज हुई, अब झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है।

Jharkhand GOV Suspends IAS Officer Syed Riaz Ahmed | झारखंड सरकार ने यौन उत्पीड़न के आरोपी IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद को निलंबित किया

सैयद रियाज अहमद (फाइल फोटो)

Highlights2019 बैच के आईएएस आधिकारी हैं रियाज अहमदIIT की छात्रा से यौन उत्पीड़न का है आरोपफिलहाल जेल में हैं सैयद रियाज अहमद

खूंटी: यौन उत्पीड़न के आरोपी IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद पर झारखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड सरकार ने सैयद रियाज अहमद को निलंबित कर दिया है। रियाज अहमद खूंटी में एसडीएम के पद पर तैनात थे। रियाज अहमद पर पार्टी में शराब पीकर IIT की स्टूडेंट से गंदी हरकत करने का आरोप है। इस मामले में रियाज अहमद की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब वो जेल में हैं। रियाज अहमद को निलंबित करने का आदेश झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया।

ये था पूरा मामला

बीती एक जुलाई को एसडीएम सैयद रियाज अहमद के घर पर पार्टी हुई थी। इस पार्टी में समर इंटर्नशिप के लिए आए आईआईटी मंडी के छात्र छात्राएं शामिल थे। पार्टी में शराब का सेवन भी किया गया। इसी पार्टी में शामिल एक छात्रा ने रियाज अहमद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर दर्ज होने के बाद 2019 बैच के आईएएस आधिकारी रियाज अहमद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

खारिज हुई जमानत याचिका

बीते बुधवार को सैयद रियाज अहमद की तरफ से जमानत की याचिका डाली गई थी लेकिन सीजेएम ने उनकी याचिका खारिज कर दी। बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल भेजे गए रियाज अहमद की पत्नी रेना जमील भी खूंटी पहुंच चुकी हैं। मूल रूप से धनबाद की रहनेवाली रेना जमील भी आइएएस हैं और छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।

Web Title: Jharkhand GOV Suspends IAS Officer Syed Riaz Ahmed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे