झारखंडः सीएम सोरेन के करीबी केजरीवाल को ईडी ने किया तलब, पूछताछ जारी, पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है?

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2022 08:06 PM2022-05-15T20:06:40+5:302022-05-15T20:07:47+5:30

रवि केजरीवाल सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. दो वर्ष पहले झामुमो ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था.

Jharkhand CM Hemant Soren ED summons Ravi Kejriwal inquiry continues connection Pooja Singhal ranchi cbi jmm | झारखंडः सीएम सोरेन के करीबी केजरीवाल को ईडी ने किया तलब, पूछताछ जारी, पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कभी करीबी रहे रवि केजरीवाल से पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है? 

Highlightsझामुमो विधायक रामदास सोरेन ने कुछ माह पहले ही थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.रवि केजरीवाल मुख्यमंत्री हेमंत की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं.प्रवर्तन निदेशालय को नए-नए राज पता चल रहे हैं.

रांचीः झारखंड में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ के बाद सूबे में सत्तारूढ़ दल झामुमो की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. ईडी ने पूछताछ के लिए अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कभी करीबी रहे रवि केजरीवाल को कार्यालय में तलब किया है.

 

रवि केजरीवाल ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं. अब इनसे पूछताछ में क्या नया खुलासा होता है? इस पर सबकी नजर बनी हुई है.सूत्रों के अनुसारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के तार अब बडे़ नेताओं तक पहुंचने लगे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, प्रवर्तन निदेशालय को नए-नए राज पता चल रहे हैं.

जांच की कड़ी में नए-नए चेहरे भी जुड़ते जा रहे हैं. इन चेहरों के जुडने से नए खुलासे भी हो रहे हैं. ईडी अब इसबात का पता लगाने में जुटी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कभी करीबी रहे रवि केजरीवाल से पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है? ईडी कार्यालय में केजरीवाल से हो रही पूछताछ में इसपर से पर्दा हटने की संभावना है.

ईडी कार्यालय पहुंचे रवि केजरीवाल ने मीडिया से अबतक कोई बात नहीं कही है. रविवार को वह दोपहर बाद ईडी कार्यालय पहुंचे थे. वहीं, रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ शुरू होने के बाद झारखंड की राजनीति और गर्मा सकती है. इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि विपक्षी दल भाजपा रवि केजरीवाल और हेमंत सोरेन के संबंधों का हवाला देकर सरकार को घेरने की कोशिश करे.

बताया जाता है कि रवि केजरीवाल सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. दो वर्ष पहले झामुमो ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था. रवि केजरीवाल के खिलाफ झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने कुछ माह पहले ही थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. झामुमो विधायक का आरोप था कि रवि केजरीवाल मुख्यमंत्री हेमंत की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं.

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren ED summons Ravi Kejriwal inquiry continues connection Pooja Singhal ranchi cbi jmm

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे