झारखंडः दुमका में एक युवती के साथ 16 युवकों के गैंगरेप मामले में बड़ा फैसला, 11 दोषी करार

By एस पी सिन्हा | Published: June 7, 2019 10:32 PM2019-06-07T22:32:25+5:302019-06-07T22:32:25+5:30

19 वर्षीय पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गई थी और शाम करीब 7 बजे लौट रही थी. इसी दौरान चार-पांच लडकों ने दोनों को घेर लिया.

Jharkhand: A decision in the gang rape case of a girl by 16 youths in Dumka, 11 convicted | झारखंडः दुमका में एक युवती के साथ 16 युवकों के गैंगरेप मामले में बड़ा फैसला, 11 दोषी करार

झारखंडः दुमका में एक युवती के साथ 16 युवकों के गैंगरेप मामले में बड़ा फैसला, 11 दोषी करार

Highlightsदुमका के दिग्घी में रिंग रोड के पास दो वर्ष पूर्व हुए इस गैंगरेप घटना को अंजाम दिया गया था. 8 सितम्बर 2017 को पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

रांची, 7 जूनःझारखंड के दुमका जिले में दो वर्ष पूर्व एक युवती के साथ 16 युवकों के द्वारा गैंगरेप किये जाने के मामले की आज सुनवाई करते हुए दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत ने 11 आरोपियों को दोषी करार दिया है. सभी दोषियों को 10 जून को अदालत सजा सुनायेगी. बता दें कि दुमका के दिग्घी में रिंग रोड के पास दो वर्ष पूर्व हुए इस गैंगरेप घटना को अंजाम दिया गया था. 

यहां उल्लेखनीय है कि गैंगरेप की यह घटना 06 सितम्बर 2017 की देर शाम दुमका के श्रीअमडा मोड़ से ग्राम दिग्घी जाने वाली सड़क से कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान मैदान में हुई थी. 19 वर्षीय पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गई थी और शाम करीब 7 बजे लौट रही थी. इसी दौरान चार-पांच लडकों ने दोनों को घेर लिया. चार हजार रुपया और मोबाइल यह कह कर मांगा कि तुम लोग गलत काम करने आए हो. इस दौरान पीड़िता और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. वहीं, फोन कर बुलाने पर पहले स्कूटी से दो-तीन लडके वहां पहुंचे. 

इधर, पैदल और बाइक से 10-12 अन्य लडके भी पहुंचे और सभी ने पीड़िता और उसके दोस्त को घेर लिया. इसके बाद एक-एक कर सभी लडकों ने पीड़िता के साथ रेप किया था. वहीं, पीड़िता के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाना में भादवि के धारा 323, 341, 342, 387, 376(डी), 504, 506, 201/ 34 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 97/17) दर्ज की गई थी. जिसमें 8 युवकों दानियल, अनिल, सूरज, सदाम, शहबाज, कुर्बान, इमरान और जियाउल को नामजद आरोपी बनाया गया था. 

8 सितम्बर 2017 को पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन 16 आरोपियों में से 11 अभियुक्तों का मामला स्पीडी ट्रायल के तहत द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत में चल रहा था, जबकि पांच अभियुक्तों का मामला जेजेबी(जूवेनाईल जस्टीस बोर्ड) अदालत में चल रहा है. 

बताया जाता है कि तत्कालीन एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने घटना की जांच और मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था. जिसमें तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुफस्सिल विनय सिन्हा, नगर थाना प्रभारी इस्पेक्टर मनोज ठाकुर को रखा गया था. गैंगरेप की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी, जबकि इस केस के अनुसंधान कर्ता दुमका नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर को बनाया गया था. 

पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी, पीड़िता के कपडे, हेयरपिन, चाकू और साक्ष्य के लिहाज से कई अन्य सामानों को बरामद किया था. अनुसंधान कर्ता ने इस केस में साक्ष्य जुटाने के लिए फारेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली थी.

Web Title: Jharkhand: A decision in the gang rape case of a girl by 16 youths in Dumka, 11 convicted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे