झारखंडः धनबाद-गोमो रेलखंड में करंट लगने से 6 ठेका मजदूर की झुलसने से मौत, कई लोग घायल, लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: May 29, 2023 04:06 PM2023-05-29T16:06:19+5:302023-05-29T16:08:09+5:30

गोमो-धनबाद रेलखंडः घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेलमंडल के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हैं।

Jharkhand 6 contract laborers died due electrocution in Dhanbad-Gomo railway section many injured laborers from Latehar, Palamu and Allahabad | झारखंडः धनबाद-गोमो रेलखंड में करंट लगने से 6 ठेका मजदूर की झुलसने से मौत, कई लोग घायल, लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल

राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और मारे गये मजदूरों के शव को हटाया गया।

Highlightsधनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन पर अप लाइन और डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और मारे गये मजदूरों के शव को हटाया गया।हादसे में मारे गये ज्यादातर मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं।

धनबादःझारखंड के धनबाद में गोमो-धनबाद रेलखंड के झारखोर फाटक के पास रेलवे ट्रैक से जुड़े बिजली के खंभे से कार्य करने के दौरान करंट लगने से 6 ठेका मजदूर की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं। हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर घटी है।

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेलमंडल के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि गोमो-धनबाद रेलखंड के झारखोर रेलवे फाटक के पास रेलवे के काम में सभी मजदूर लगे हुए थे। अचानक बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से सभी झुलस गए, जिससे घटना स्थल पर ही 6 मजदूर की मौत हो गई।

जबकि कई मजदूर झुलस गए। घटना के बाद धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन पर अप लाइन और डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और मारे गये मजदूरों के शव को यहां से हटाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गये ज्यादातर मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं।

इस साइट पर लंबे समय से काम चल रहा था और कई मजदूरों ने 2 महीने पहले ही इलाके में आकर काम करना शुरू किया था। जो कंपनी इन मजदूरों को लेकर आई थी, उसका नाम सिक्का है। मालिक का नाम संजय सिक्का है। मारे गये मजदूरों में लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के मजदूर शामिल हैं। हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है।

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद रेल रेल परिचालन को थोडी देर के लिए रोक दिया गया। इसमें नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। जबकि प्रताप एक्सप्रेस को भी धनबाद स्टेशन पर रोका गया। 

Web Title: Jharkhand 6 contract laborers died due electrocution in Dhanbad-Gomo railway section many injured laborers from Latehar, Palamu and Allahabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे