अब नकली ‘आतंकियों' से त्रस्त है कश्मीर, नकली एके-47 और नकली हथगोलों की बरामदगी ने पुलिस को चौंकाया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 7, 2023 03:34 PM2023-02-07T15:34:59+5:302023-02-07T15:35:51+5:30

पुलिस ने पुलवामा में एक डाक्टर को खिलौना पिस्तौल दिखा कर लूटने के मामले में आदिल अहमद नामक व्यक्ति को पकड़ा तो उसके कब्जे से लूट का सारा सामान मिल गया।

jammu Kashmir plagued fake 'terrorists' recovery fake AK-47 and fake hand grenades surprised police | अब नकली ‘आतंकियों' से त्रस्त है कश्मीर, नकली एके-47 और नकली हथगोलों की बरामदगी ने पुलिस को चौंकाया

बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

Highlightsनकली आतंकी को नकली हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।कड़ी पूछताछ हुई तो उसने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

जम्मूः कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के साथ साथ नकली आतंकियों का बोलबाला होने लगा है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब नकली आतंकी, नकली हथियारों के साथ परिदृश्य पर छाने लगे हैं। आज भी एक ऐसे मामले में एक नकली आतंकी को नकली हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे जबकि उससे पहले भी अतीत में पुलसि और कश्मीरी जनता ऐसे मामलों से त्रस्त हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने पुलवामा में एक डाक्टर को खिलौना पिस्तौल दिखा कर लूटने के मामले में आदिल अहमद नामक व्यक्ति को पकड़ा तो उसके कब्जे से लूट का सारा सामान मिल गया।

कड़ी पूछताछ हुई तो उसने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं था जिसमें नकली आतंकियों ने नकली हथियारों के बल पर कश्मीरियों को लूटा था। पिछले साल ही दिसम्बर में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं।

तीन दिसम्बर को कुलगाम में पांच नकली आतंकी पकड़े गए थे तो 25 दिसम्बर को श्रीनगर से दो नकली आतंकियों को नकली एके-47 राइफलों के साथ पकड़ा गया था। वे कई लोगों को इन खिलौना हथियाारें के बल पर लूट चुके थे। पुलिस द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर में आतंकवाद के फैलने के साथ ही नकली आतंकी भी फैलने लगे थे।

नकली आतंकी सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित नहीं थे बल्कि पूरे प्रदेश में फैले हुए थे। तभी तो वर्ष 2007 में 7 सितम्बर को डोडा में ऐसे ही दो नकली आतंकी पकड़े गए थे तो वर्ष 2018 में एक को अनंतनाग मंें पकड़ा गया था।

सबसे मजेदार लूट नकली आतंकियों की वर्ष 2018 में 30 अप्रैल को सामने आई थी जब उन्होंने अपने एक दोस्त की मंगेतर को ही लूट लिया था। बाद में सभी नकली आतंकी पकड़े गए थे जिनके पास से नकली एके-47 और नकली हथगोलों की बरामदगी ने पुलिस को चौंका दिया था।

Web Title: jammu Kashmir plagued fake 'terrorists' recovery fake AK-47 and fake hand grenades surprised police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे