जम्मू: उधमपुर में स्टिकी बम धमाके का आरोपी पकड़ा गया, पांच स्टिकी बम भी हुए बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 2, 2022 07:36 PM2022-10-02T19:36:38+5:302022-10-02T19:43:14+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर बस धमाकों की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इन बम धमाकों के एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पांच स्टिकी बम भी बरामद किया है।

Jammu: Accused of sticky bomb blast in Udhampur arrested, five sticky bombs recovered | जम्मू: उधमपुर में स्टिकी बम धमाके का आरोपी पकड़ा गया, पांच स्टिकी बम भी हुए बरामद

ट्विटर से साभार

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में हुए दो बसों में शक्तिशाली बम धमाकों की गुत्थी सुलझाई मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पांच स्टिकी बम भी बरामद कियापुलिस का मानना है कि आरोपी असलम शेख ने ही दोनों बसों में स्टिकी बम लगाया था

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में आठ घंटे के भीतर हुए दो बसों में शक्तिशाली बम धमाकों की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन बम धमाकों के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पांच स्टिकी बम भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम असलम शेख है। वह पूर्व में आतंकवादी भी रहा है। पुलिस का मानना है कि इसी असलम शेख ने दोनों बसों में धमाका करने के लिए स्टिकी बम लगाए थे। मामले की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात का भी दावा किया कि धमाकों में इस्तेमाल हुए विस्फोटक को कठुआ जिले के हीरानगर से लाया गया था और विस्फोटकों को ड्रोन के जरिये पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं ने भारत में भेजा था।

पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस धमाके के विस्तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि आतंकी साजिश रचने वाला मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान में बैठा हुआ है। इसके साथ ही जिसे गिरफ्तार किया गया है उसमें अपने गुनाह कुबूल कर लिए हैं। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को उधमपुर में दो अलग-अलग जगह बस में ब्लास्ट हुए थे। दोषी को पकड़ लिया गया है।

मोहम्मद अमीन भट्ट जो पाकिस्तान में रहता है उसने बसंतगढ़ उधमपुर के असलम शेख नामक आतंकवादी से सोशल मीडिया पर संपर्क किया। असलम शेख ने ये बम लगाए। उसके पास से पुलिस ने पांच स्टिकी बम भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बसंतगढ़ से दबोचा गया मुख्य आरोपित कई आतंकी घटना में संलिप्त रहा है। वह लगभग 10 वर्षों तक जेल भी रहा है। वह हिमाचल प्रदेश के शिमला से आगे रामपुर में मजदूरी का काम करता है। उसके साथ पकड़ा गया एक अन्य आरोपित भी शिमला के रामपुर में काम करता था। बताया जाता है कि इस आरोपित का एक भाई सीमा पार पाकिस्तान चला गया था। जहां शादी करके वह वहीं पर बस गया था। उनकी अपने भाई से पाकिस्तान में अक्सर बात होती रही है। इन आरोपितों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं।

उधमपुर में गत बुधवार रात 10:35 बजे दोमेल में एक बस में धमाका हुआ था। इसमें बस का कंडक्टर व साथ खड़ी मिनी बस में बैठा व्यक्ति घायल हो गया था। वहीं, अगले दिन सुबह 5:40 बजे दो किलोमीटर दूर उधमपुर बस स्टैंड में भी एक बस में विस्फोट हुआ, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।

Web Title: Jammu: Accused of sticky bomb blast in Udhampur arrested, five sticky bombs recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे