ईरानी शख्स के एक हाथ में दिखा पत्नी का काटा हुआ सिर तो दूसरे हाथ में चाकू, जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस वारदात का पूरा मामला

By आजाद खान | Published: February 7, 2022 12:34 PM2022-02-07T12:34:57+5:302022-02-07T12:43:58+5:30

कई महिला पत्रकार और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है।

iranian man killed wife Ahvaz city in front public Kasaei Square news viral social media arrested irgc iran true rokna | ईरानी शख्स के एक हाथ में दिखा पत्नी का काटा हुआ सिर तो दूसरे हाथ में चाकू, जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस वारदात का पूरा मामला

ईरानी शख्स के एक हाथ में दिखा पत्नी का काटा हुआ सिर तो दूसरे हाथ में चाकू, जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस वारदात का पूरा मामला

Highlightsईरानी शख्स के पत्नी की हत्या के बाद उसके सर को लेकर इलाके में घूमने का मामला सामने आया है।शख्स के एक हाथ में पत्नी का सर और दूसरे हाथ में चाकू देखा गया था।पत्नी पर आरोप था कि वे "उकसाने वाली तस्वीरें" रखी थी।

अहवाज: ईरान के अहवाज शहर में दिनदहाड़े एक शख्स ने अपनी 17 साल की पत्नी की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घरेलू मसलें में उसकी जान ली है। मृत महिला पर आरोप था कि वह भड़काऊ फोटो रख रही थी जो उसके पति को पसंद नहीं था। जानकारी के मुताबिक, एक ईरानी शख्स ने कसाई स्क्वायर पर अपनी पत्नी की हत्या कर उसके सर को लेकर रास्ते में घूमते हुए लोगों ने आरोपी को देखा था। सोशल मीडिया पर इस शख्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक हाथ में पत्नी का सर लिए हुआ है और दूसरी हाथ में चाकू पकड़े हुआ है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने अपने भाई के साथ मिलकर कई लोगों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद वह उसके सर को लेकर इलाके में घूमने लगा था। बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले मृत महिला ईरान से टर्की भाग गई थी, लेकिन उसके पति ने उसे वापस ईरान लाया और उसके मौत के घाट उतार दिया था। ईरानट्रू डॉट कॉम के अनुसार, IRGC (द इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स, ईरानी सशस्त्र बलों की एक शाखा) के मीडिया नेटवर्क ने पीड़ित के पत्नी पर "उकसाने वाली तस्वीरें" रखने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी रोक्ना ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसके पति और आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ईरान की नीतियों की हो रही है आलोचना

इस घटना के बाद ईरान की नीतियों की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया के जरिए महिला पत्रकारों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस पर ऐतराज जताया है। ईरान में हैशटैग 'लेट्स टॉक' के तहत ट्विटर पर कई महिला पत्रकार, मानवाधिकार समूह और महिलाओं ने ईरान में महिलाओं को निशाना बनाने और ऑनर किलिंग के खिलाफ अपना आवाज उठाया है। इसके साथ ही ईरान में हिजाब को पहनना अनिवार्य, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और हिंसक इस्लामी नीतियों की भी कड़ी आलोचना की है। 

Web Title: iranian man killed wife Ahvaz city in front public Kasaei Square news viral social media arrested irgc iran true rokna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे