IPL 2018: गौतम गंभीर का रिटायरमेंट पर बड़ा ऐलान, करना चाहते हैं अपना ये सपना पूरा

By सुमित राय | Published: April 6, 2018 12:38 PM2018-04-06T12:38:00+5:302018-04-06T12:38:00+5:30

आईपीएल शुरू होने के पहले गौतम गंभीर ने अपने संन्यास को लेकर अपनी बात रखी है और अपने सपने के बारे में बताया है।

IPL 2018: Delhi Daredevils Captain Gautam Gambhir gives a major remark on his retirement plans | IPL 2018: गौतम गंभीर का रिटायरमेंट पर बड़ा ऐलान, करना चाहते हैं अपना ये सपना पूरा

IPL 2018: Delhi Daredevils Captain Gautam Gambhir gives a major remark on his retirement plans

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इस साल बड़ा दांव खेलते हुए नीलामी में गौतम गंभीर को खरीदा और टीम का कप्तान बनाया। अब आईपीएल शुरू होने के पहले गौतम गंभीर ने अपने संन्यास को लेकर अपनी बात रखी है। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे गंभीर चाहते हैं कि उनका करियर जब खत्म हो तो दिल्ली के पास आईपीएल का खिताब हो।

गंभीर ने दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था, वहीं से इसे खत्म करूं, लेकिन खिताबी जीत के साथ। दिल्ली की टीम में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

तीन साल दिल्ली के लिए खेल चुके हैं गंभीर

बता दें कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर इससे पहले साल 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। इसके बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया और उन्होंने केकेआर को दो बार चैंपियन भी बनाया था।

गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के बारे में बता करते हुए कहा कि इस साल टीम में अच्छे खिलाड़ी तो है ही, टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी हैं। निश्चित रूप से इससे टीम को काफी फायदा होगा। टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

गंभीर के पास आईपीएल में 148 मैच खेलने का है अनुभव

इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में गौतम गंभीर की वापसी हुई है और उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने का अनुभव है। उन्होंने अब तक खेल 148 आईपीएल मैचों में 124.6 की औसत से 4132 रन बनाए हैं। गंभीर ने अब आईपीएल में 35 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह पूछे जाने पर कि कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने के बाद दिल्ली भी उनकी कप्तानी में चैंपियन बनेगी। गंभीर ने कहा कि कोई भी टीम खिताब तभी जीतती है जब टीम के सभी सदस्य अपना सामूहिक योगदान देते हैं। टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान का कम, खिलाड़ियों का ज्यादा योगदान होता है। दिल्ली में भी कोलकाता की तरह ही काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, बस उन्हें सही समय पर सही प्रदर्शन करने की जरुरत है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: IPL 2018: Delhi Daredevils Captain Gautam Gambhir gives a major remark on his retirement plans

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे