चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक विवाद में सामने आया इंटरनेशनल कनेक्शन, छात्राओं को मिल रही है कनाडा से धमकी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 19, 2022 05:29 PM2022-09-19T17:29:15+5:302022-09-19T17:36:11+5:30

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के पास विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आयी, जिसमें उससे कथित तौर पर कहा गया कि अगर यूनिवर्सिटी में चल रहा विरोध-प्रदर्शन को बंद नहीं हुआ और इस मामले में चुप्पी नहीं साधी तो उसका भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

International connection in Chandigarh University video leak controversy, girl students are getting threats from Canada | चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक विवाद में सामने आया इंटरनेशनल कनेक्शन, छात्राओं को मिल रही है कनाडा से धमकी

फाइल फोटो

Highlightsचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कथित वीडियो विवाद में नया खुलासा, सामने आया विदेशी लिंकएक छात्रा के मिली कनाडा के फोन नंबर से धमकी, विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हुआ तो अंजाम बुरा होगाघटना के बाद कई छात्राओं ने सोमवार को सुरक्षा के लिहाज से हॉस्टल को खाली कर दिया है

चंडीगढ़: यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित वीडियो विवाद में अब विदेशी लिंक भी सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक छात्रा के पास कनाडा से धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हुआ तो अंजाम बुरा होगा।

बताया जा रहा है कि विदेशी नंबरों से एक छात्रा के पास धमकी भरी कॉल आयी, जिसमें उससे कथित तौर पर कहा गया कि अगर यूनिवर्सिटी में चल रहा विरोध-प्रदर्शन को बंद नहीं हुआ और इस मामले में चुप्पी नहीं साधी तो उसका भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

समाचर पत्र दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार एक छात्रा को रविवार यानी 18 सितंबर 2022 को वीडियो लीक मामले में कनाडा के नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी। बताया जा रहा है कि कनाडा से आने वाली कॉल के बाद छात्राओं में गुस्सा और दहशत दोनों है।

इस घटना के बाद कई छात्राओं ने सोमवार को सुरक्षा के लिहाज से हॉस्टल को खाली कर दिया है। छात्राओं ने बताया कि कनाडा से आयी कॉल पर एक छात्रा की करीब 2 मिनट 8 सेकेंड तक बात हुई। जिसमें कॉल करने वाले छात्रा को कथित तौर पर धमकी दी और कहा, "तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है। अगर विरोध प्रदर्शन बंद नहीं किया तो तुम्हारी भी वीडियो वायरल कर दी जाएगी।"

फोन पर धमकी भरे लहजे में कही गई बात पर छात्रा ने भी पलटवार करते हुए उस शख्स से पूछा. "कहां है वीडियो और तुम कौन बोल रहे हो" लेकिन शख्स ने छात्रा की बात सुनकर जबाव देने की बजाय फोन को काट दिया।

इस बीच चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शाम चार बजे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। वहीं दूसरी ओर मामले में गठित की गई एसआईटी ने यूनिवर्सिटी के इस शर्मनाक एमएमएस कांड की जांच में तेजी लाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की है।

वहीं प्रशासन ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं से शांती बनाये रखने की भी अपील की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले में एक्शन लेते हुए गर्ल्स हॉस्टल की दो महिला वॉर्डन को हटा दिया है। वहीं आरोपित लड़की के अलावा उसके दो साथी भी पुलिस के कब्जे में हैं और उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। 

Web Title: International connection in Chandigarh University video leak controversy, girl students are getting threats from Canada

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे