वारंगल पुलिस थाने से इंटरमीडिएट के जीवविज्ञान, गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र गायब

By भाषा | Published: June 5, 2019 07:21 PM2019-06-05T19:21:26+5:302019-06-05T19:21:26+5:30

परीक्षाएं सात जून को होनी हैं। पुलिस ने बताया कि जीवविज्ञान, गणित और अंग्रेजी की 10 जून और 11 जून को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र गायब हैं। वारंगल शहर के पुलिस उपायुक्त एम नरसिम्हा ने कहा कि परीक्षा पत्र वारंगल इंतेजार गंज पुलिस थाने से गायब हो गए।

Intermediate question papers go missing from Warangal police station | वारंगल पुलिस थाने से इंटरमीडिएट के जीवविज्ञान, गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र गायब

तेलंगाना में कई छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

Highlightsवारंगल शहर के पुलिस उपायुक्त एम नरसिम्हा ने कहा कि परीक्षा पत्र वारंगल इंतेजार गंज पुलिस थाने से गायब हो गए। पुलिस ने बताया कि वारंगल इंटरमीडिएट विभाग के अधिकारी लिंगैया ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है।

तेलंगाना में इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी के कुछ दिनों बाद एक थाने में रखे गये ‘इंटरमीडिएट एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशंस’ के प्रश्नपत्र गायब हो गये।

परीक्षाएं सात जून को होनी हैं। पुलिस ने बताया कि जीवविज्ञान, गणित और अंग्रेजी की 10 जून और 11 जून को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र गायब हैं। वारंगल शहर के पुलिस उपायुक्त एम नरसिम्हा ने कहा कि परीक्षा पत्र वारंगल इंतेजार गंज पुलिस थाने से गायब हो गए।

पुलिस ने बताया कि वारंगल इंटरमीडिएट विभाग के अधिकारी लिंगैया ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है। नरसिम्हा ने कहा कि इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) और 10वीं कक्षा के परीक्षा प्रश्न पत्र थाने से गायब हो गए। वारंगल के सहायक पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे।

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई) की 18 अप्रैल को नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी को लेकर छात्रों, अभिभावकों, छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने राज्य में प्रदर्शन किए। तेलंगाना में कई छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

Web Title: Intermediate question papers go missing from Warangal police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे