इंदौर में मासूम की खुदकुशी: बारिश में खेलते वक्त मामूली विवाद के बाद टूटी मासूमियत, टूटा परिवार
By मुकेश मिश्रा | Updated: July 15, 2025 17:35 IST2025-07-15T17:34:44+5:302025-07-15T17:35:56+5:30
Innocent child commits suicide in Indore: सोमवार दोपहर भी आम थी, लेकिन आतिफ और उसके छोटे भाई के बीच बारिश के पानी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। घर की छत पर बच्चों का झगड़ना कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार गुस्से और नाराजगी में आतिफ छत से उतर आया।

सांकेतिक फोटो
इंदौर: बारिश की बूंदें इंदौर के रावजी बाजार की गलियों में हमेशा की तरह बच्चों की खिलखिलाहट लेकर आई थीं। हर घर की छत पर बच्चों की किलकारियां गूंज रही थीं। इन्हीं मासूम आवाज़ों के बीच, एक मकान की छत पर दो सगे भाई भी बारिश के पानी में खेल रहे थे। 12 वर्षीय आतिफ और उसका छोटा भाई। लेकिन किसे पता था कि कुछ ही पलों में यह खुशियां मातम की चादर ओढ़ लेंगी।
मामूली सी तकरार बनी दर्द की वजह
सोमवार दोपहर भी आम थी, लेकिन आतिफ और उसके छोटे भाई के बीच बारिश के पानी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। घर की छत पर बच्चों का झगड़ना कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार गुस्से और नाराजगी में आतिफ छत से उतर आया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसके मन में हल्की तकरार इतनी भारी साबित होगी।
अचानक टूटा सन्नाटा
कुछ देर तक जब आतिफ नजर नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई। उसके कमरे का दरवाजा जैसे ही खोला, पूरा परिवार सन्न रह गया। आतिफ फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मां की चीखें पूरे मोहल्ले में गूंज उठीं, पिता के आंसू रुक नहीं रहे थे। घर की दीवारों के बीच गूंजती मासूमियत, एकाएक मौत की निस्तब्धता में बदल गई।
अस्पताल में टूटी उम्मीद
परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े, रास्ते भर किसी चमत्कार की आस थी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिर्फ 12 साल की उम्र में स्कूल की किताबें, खेलने के खिलौने और भविष्य के सपनों को आतिफ दफन कर चुका था।
पुलिस जांच और परिवार की हालत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम भाई भी अब तक अपने बड़े भाई के जाने की वजह समझ नहीं पा रहा। समाज और मोहल्ले में शोक की लहर है। पड़ोसियों का कहना है कि आतिफ बेहद शांत और समझदार बच्चा था। किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा कि एक छोटी-सी नाराजगी जीवन की अंतहीन वेदना में बदल जाएगी।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के गांव हटवा में सोमवार शाम को हुई।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) नवीन दुबे ने बताया कि सगे-भाई बहन लक्ष्मी (10), तनु (आठ) और लोकेंद्र (चार) खेलते-खेलते पानी से भरे एक गड्ढे में चले गए और डूब गए। दुबे ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।