इंदौरः हालात ने किया मजबूर, मोबाइल ऐप से ऑनलाइन कर्ज नहीं चुका तो पत्नी और तीन वर्षीय बेटी और एक वर्षीय बेटे को चाय में जहर दे मारा, खुद फांसी पर लटका, सुसाइड नोट में खुलासा

By भाषा | Published: August 24, 2022 04:17 PM2022-08-24T16:17:31+5:302022-08-24T16:19:28+5:30

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटनाक्रम के बाद अलग-अलग कंपनियों द्वारा मोबाइल ऐप के जरिये दिए जाने वाले कर्ज की प्रक्रिया की विस्तृत जांच आवश्यक मानते हैं।

Indore husband hang wife and three-year old daughter and one-year old son poisoned in tea loan not paid online mobile app suicide note mp police  | इंदौरः हालात ने किया मजबूर, मोबाइल ऐप से ऑनलाइन कर्ज नहीं चुका तो पत्नी और तीन वर्षीय बेटी और एक वर्षीय बेटे को चाय में जहर दे मारा, खुद फांसी पर लटका, सुसाइड नोट में खुलासा

आत्महत्या करने के सनसनीखेज घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए यह बात कही।

Highlightsपत्नी और दो छोटे बच्चों को संदिग्ध तौर पर जहर देने और फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या की।अलग-अलग मोबाइल ऐप से ऑनलाइन कर्ज ले रखा था और वह इसे चुका नहीं पा रहे थे। मोबाइल ऐप से कर्ज बांटने वाली कंपनियां उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही हैं या नहीं।

इंदौरःमध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि साइबर पुलिस से विस्तृत जांच कराते हुए पता लगाया जाएगा कि राज्य में मोबाइल ऐप से कर्ज बांटने वाली कंपनियां उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही हैं या नहीं।

मिश्रा ने इंदौर के एक पेशेवर द्वारा अलग-अलग मोबाइल ऐप के कर्ज के जाल में फंसने के चलते अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को संदिग्ध तौर पर जहर देने और इसके बाद फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने के सनसनीखेज घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए यह बात कही।

उन्होंने इस घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘यह बहुत मार्मिक वाकया है। मैंने इंदौर के पुलिस आयुक्त को इसकी बारीकी से जांच का निर्देश दिया है।’’ गृह मंत्री ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद वह राज्य में अलग-अलग कंपनियों द्वारा मोबाइल ऐप के जरिये दिए जाने वाले कर्ज की प्रक्रिया की विस्तृत जांच आवश्यक मानते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘मैं साइबर पुलिस को निर्देश दूंगा कि वह पता करे कि क्या मोबाइल ऐप आधारित कर्ज की प्रक्रिया में कानूनी रूप से कोई आपत्तिजनक पहलू तो नहीं है। अगर ऐसा कोई पहलू मिला, तो हम उचित कदम उठाएंगे।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में एक निजी दूरसंचार कम्पनी में काम करने वाले अमित यादव (35) का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर मंगलवार को लटकता मिला, जबकि उनकी पत्नी टीना (30), तीन वर्षीय बेटी याना और एक वर्षीय बेटे दिव्यांश जमीन पर मृत पड़े मिले थे।

अधिकारियों ने संदेह जताया कि मूलत: सागर के रहने वाले यादव ने आत्महत्या से पहले, अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को चाय में जहर दे दिया था। उन्होंने यादव के सुसाइड नोट और मामले की शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि 35 वर्षीय इस पेशेवर ने अलग-अलग मोबाइल ऐप से ऑनलाइन कर्ज ले रखा था और वह इसे चुका नहीं पा रहे थे। 

Web Title: Indore husband hang wife and three-year old daughter and one-year old son poisoned in tea loan not paid online mobile app suicide note mp police 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे