इंदौर: खुफिया कैमरे से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था ग्रुप, मीडिया संस्थान समेत पांच स्थानों पर छापेमारी

By भाषा | Updated: December 1, 2019 11:44 IST2019-12-01T11:44:27+5:302019-12-01T11:44:27+5:30

पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक इस कार्रवाई का कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया गया है। सोनी का मीडिया संस्थान पिछले कई दिनों से हनी ट्रैप मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो की खबरें प्रकाशित और प्रसारित कर रहा है।

Indore: Group blackmailed by making video of intimate moments with secret camera, raids in 5 places | इंदौर: खुफिया कैमरे से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था ग्रुप, मीडिया संस्थान समेत पांच स्थानों पर छापेमारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने यहां शनिवार देर रात एक कारोबारी और उसके मीडिया संस्थान समेत पांच स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि स्थानीय कारोबारी जीतेन्द्र सोनी के घर, होटल, रेस्तरां और नाइट क्लब पर छापे मारे गये।

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने यहां शनिवार देर रात एक कारोबारी और उसके मीडिया संस्थान समेत पांच स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि स्थानीय कारोबारी जीतेन्द्र सोनी के घर, होटल, रेस्तरां और नाइट क्लब पर छापे मारे गये।

सोनी एक सांध्य दैनिक के मालिक भी हैं। दल जांच के लिए इस मीडिया संस्थान के दफ्तर भी पहुंचा। पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक इस कार्रवाई का कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया गया है। सोनी का मीडिया संस्थान पिछले कई दिनों से हनी ट्रैप मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो की खबरें प्रकाशित और प्रसारित कर रहा है।

इस बीच, स्थानीय पत्रकार संगठनों ने सोनी के मीडिया संस्थान पर छापे को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डराने का सरकारी प्रयास करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम के अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह (60) की शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था।

गिरोह की पांच महिलाओं और उनके चालक को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह पर आरोप है कि वह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था।

Web Title: Indore: Group blackmailed by making video of intimate moments with secret camera, raids in 5 places

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे