'इंडियन आइडल' में आ चुका शख्स दिल्ली में झपटमारी और लूट की 100 घटनाओं में था शामिल, गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2021 11:09 AM2021-09-28T11:09:36+5:302021-09-28T11:20:54+5:30

बदमाश की पहचान विकास नगर निवासी सूरज उर्फ फाइटर के रूप में हुई। उसने बताया कि वह दिल्ली के अलग अलग जिलों में अब तक सौ से अधिक झपटमारी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। 

indian idol ex contestant was involved in 100 incidents of snatching and robbery in delhi arrested | 'इंडियन आइडल' में आ चुका शख्स दिल्ली में झपटमारी और लूट की 100 घटनाओं में था शामिल, गिरफ्तार

'इंडियन आइडल' में आ चुका शख्स दिल्ली में झपटमारी और लूट की 100 घटनाओं में था शामिल, गिरफ्तार

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार शख्स पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर हैवह बेहतरीन गायक भी है और इंडियन आइडल में भी हिस्सा ले चुका हैपुलिस के मुताबिक अब तक सौ से अधिक झपटमारी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है

दिल्लीः सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल' के प्रतिभागी रहे 28-वर्षीय सूरज बहादुर दिल्ली में झपटमारी और हथियारों के बल पर लूटपाट के 100 से अधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर 2 गोल्ड मेडल जीत चुके सूरज के पास 2.5-किलोग्राम सोना, चोरी के 55 मोबाइल, 5 वाहन और देसी पिस्तौल मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार शख्स पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर है। वह बेहतरीन गायिकी भी करता है। वह इंडियन आइडल में भी नजर चुका है लेकिन महंगे शौक और अय्याशी के कारण वह लूटपाट करने लगा। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली पुलिस इसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल के मुताबिक पुलिस टीम एक स्कूटी सवार युवक पर पुलिस को शक हुआ। युवक भी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और उसको पकड़कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल भी मिला है। पुलिस ने यह भी बताया है कि जिस स्कूटी को शख्स चला रहा था वह भी चोरी की हुई है।

बदमाश की पहचान विकास नगर निवासी सूरज उर्फ फाइटर के रूप में हुई। उसने बताया कि वह दिल्ली के अलग अलग जिलों में अब तक सौ से अधिक झपटमारी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। 

Web Title: indian idol ex contestant was involved in 100 incidents of snatching and robbery in delhi arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे