यूपी में पुलिस की लापरवाही, पंचनामा नहीं होने के कारण छह दिन तक पड़ा रहा मजदूर का शव

By भाषा | Published: June 13, 2020 05:05 PM2020-06-13T17:05:23+5:302020-06-13T17:05:23+5:30

यूपी में एक अस्पताल में मजदूर का शव 6 दिन तक पड़ा रहा। छह जून को मौत हो जाने के बाद भी गनपत के परिजनों को 12 जून तक सूचित नहीं किया गया था।

in UP, due to not having a panchnama laborer dead body remained for six days | यूपी में पुलिस की लापरवाही, पंचनामा नहीं होने के कारण छह दिन तक पड़ा रहा मजदूर का शव

अस्पताल ने शहर कोतवाली को उसी दिन इसकी सूचना दे दी थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पुलिस द्वारा पंचानामा नहीं किए जाने के कारण मथुरा जिला अस्पताल में एक मजदूर का शव छह दिन तक पड़ा रहा।‘छत्तीसगढ़ निवासी गनपत (65) 26 मई को एक राहगीर को वृन्दावन-छटीकरा रोड पर कृष्णा कॉलोनी के निकट बेहोश पड़ा मिला था।

मथुरा: पुलिस द्वारा पंचानामा नहीं किए जाने के कारण मथुरा जिला अस्पताल में एक मजदूर का शव छह दिन तक पड़ा रहा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएसएस मौर्य ने बताया, ‘‘छत्तीसगढ़ निवासी गनपत (65) 26 मई को एक राहगीर को वृन्दावन-छटीकरा रोड पर कृष्णा कॉलोनी के निकट बेहोश पड़ा मिला था। वह यहां मजदूरी करता था।" उन्होंने बताया, "जिस दिन (छह जून) उसकी मौत हुई थी, जिला अस्पताल ने शहर कोतवाली को उसी दिन इसकी सूचना दे दी थी।

वहां से संबंधित थाने को जानकारी देने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी। उन्होंने जब छह दिन तक भी संज्ञान नहीं लिया, तो उन्हें इस मामले के बारे में पुनः स्मरण कराया गया। इस प्रकरण में जिला अस्पताल की कोई कमी नहीं है।" इस मामले में यह भी आश्चर्यजनक है कि छह जून को मौत हो जाने के बाद भी गनपत के परिजनों को 12 जून तक सूचित नहीं किया गया था।

वृन्दावन के कोतवाल संजीव दुबे ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की मौत के संबंध में हमें मथुरा शहर कोतवाली पुलिस ने जानकारी नहीं दी थी। शुक्रवार को जानकारी मिलने पर दरोगा को शव का पंचनामा भरने के लिए भेजा गया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।’’ उधर, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वह थाने के स्टाफ से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकेंगे। 

Web Title: in UP, due to not having a panchnama laborer dead body remained for six days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे