यूपी में भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी, नहीं दिये तो वह सारे परिवार के जीवन में आग लगा देगा, अरेस्ट

By भाषा | Published: February 16, 2020 05:25 PM2020-02-16T17:25:04+5:302020-02-16T17:25:04+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि गत 11 फरवरी को तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजकर 10 लाख रुपये देने को कहा था। साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिये तो वह सारे परिवार के जीवन में आग लगा देगा।

In UP, BJP MLA Prem Narayan Pandey asked for extortion of Rs 10 lakh, arrested | यूपी में भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी, नहीं दिये तो वह सारे परिवार के जीवन में आग लगा देगा, अरेस्ट

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Highlightsइस सम्बन्ध में विधायक की तरफ से स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर रविवार को आनन्द मिश्रा को धौरहरा घाट से गिरफ्तार किया।

गोंडा जिले की तरबगंज सीट से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि गत 11 फरवरी को तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजकर 10 लाख रुपये देने को कहा था। साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिये तो वह सारे परिवार के जीवन में आग लगा देगा।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विधायक की तरफ से स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभियोग की विवेचना करते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर रविवार को आनन्द मिश्रा को धौरहरा घाट से गिरफ्तार किया। कुमार ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर आनंद ने बताया कि वह गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार के साथ लखनऊ में रहता था।

दोनों लोग साथ में संगीत संध्या का कार्यक्रम किया करते थे। इस बीच आनन्द और मनोज कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आनंद के मुताबिक उसने मनोज को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के लिये उसके आधार कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाकर एक फर्जी सिम निकलवाया और उसी नम्बर से क्षेत्रीय विधायक को रंगदारी का मैसेज किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Web Title: In UP, BJP MLA Prem Narayan Pandey asked for extortion of Rs 10 lakh, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे