Up Ki Taja khabar: कानपुर पुलिस के सामने ही 30 लाख रुपये लेकर फरार हुआ किडनैपर, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

By प्रिया कुमारी | Published: July 15, 2020 11:31 AM2020-07-15T11:31:38+5:302020-07-15T11:31:38+5:30

पुलिस के सामने ही किडनैपर 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गया और पुलिस भागते किडनैपर को पकड़ नहीं पाई। अगवा शख्स अब भी किडनैपर की गिरफ्त में है। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

in Kanpur front of police Kidnapper escaped with 30 lakh Rs Police accused of negligence | Up Ki Taja khabar: कानपुर पुलिस के सामने ही 30 लाख रुपये लेकर फरार हुआ किडनैपर, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कानपुर पुलिस के सामने ही 30 लाख रुपये लेकर फरार हुआ किडनैपर

Highlightsएक अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता कानपुर पुलिस के सामने 30 लाख रुपये की फिरौती की रकम ले भाग निकला। परिवार वालों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप।

कानपुर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ चुकी है। दरअसल, एक अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता कानपुर पुलिस के सामने 30 लाख रुपये की फिरौती की रकम ले भाग निकला और पुलिस ने पैसे लेकर भागते अपहरणकर्ता को पकड़ने की भी कोशिश नहीं की। इस कारण अपहरण किए गए 29 वर्षीय शख्स को नहीं छोड़ा गया और फिरौती में मांगी गई रकम भी अपहरण करने वाला व्यक्ति लेकर भाग गया। इस मामले में कानपुर के मुख्य पुलिस अधिकारी ने विस्तार रूप जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में पैथोलॉजी में काम करने वाले 29 वर्षीय शख्स का 22 जून को अपहरण हो गया, और फिरौती में 30 लाख रूपये की मांग की गई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर कानपुर पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार के कार्यालय के बाहर 2 घंटे तक घरना प्रर्दशन चला। मीडिया से बात करते हुए परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वालों ने आश्वासन दिया था कि वे जिस स्थान पर पैसे के लिए बुलाएंगे, वहां पर अपहरणकर्ता को रंगे हाथ के लिए पूरी टीम के साथ मौजूद होंगे। लेकिन जह पैसे देने के लिए गए तो सबकुछ उलटा ही हो गया।  

बहन ने बताया कि पुलिस लगातार कह रह रही थी कि हम पैसे वापस ले लेंगे, लेकिन पहले हमे कैद में रखे शख्स को छुड़ाना है। फिरौती के पहले अपहरणकर्ता से मेरे पिता ने करीब 30 मिनट तक फोन पर बातचीत की। उसने मेरे पिता से पैसो का बैग फ्लाईओवर से नीचे फेकने को कहा था, क्या पुलिस को इस सब होने के बाद सब चीजों का अंदाजा नहीं था क्या?

इस मामले में कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा, मैने मामले को सज्ञान में ले लिया है। उन्होंने कहा हमारी तरफ से जो भी गलती हुई उसकी सजा हम जरूर देंगे। यदि किसी तरह का पैसे का लेन-देन हुआ है तो उसे भी बरामद किया जाएगा। 

Web Title: in Kanpur front of police Kidnapper escaped with 30 lakh Rs Police accused of negligence

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे