MP: पालतू चूहा मारने के शक में नाबालिग लड़के ने की 10 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या

By भाषा | Published: September 7, 2020 08:26 PM2020-09-07T20:26:41+5:302020-09-07T20:26:41+5:30

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि वारदात की वजह को लेकर नाबालिग लड़के से पूछताछ करने पर पता चला है कि उसे संदेह था कि उसके पालतू चूहे को स्कूली छात्रा ने मार डाला है।

in indore Minor boy murdered 10-year-old schoolgirl on suspicion of killing a pet rat | MP: पालतू चूहा मारने के शक में नाबालिग लड़के ने की 10 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsचूहे की मौत को लेकर सोमवार दोपहर हुए विवाद में लड़के ने छात्रा के सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया।पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़के ने पूछताछ में यह भी बताया कि मोबाइल फोन पर खेले जाने वाले एक खेल में स्कूली छात्रा उसे हरा देती थी।पुलिस की मानें तो तय कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा।

इंदौरपुलिस ने सोमवार को यहां 10 वर्षीय स्कूली छात्रा के सनसनीखेज हत्याकांड का चंद घंटों के भीतर ही खुलासा करते हुए एक नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक यह कथित हमलावर इस संदेह के कारण लड़की पर आग-बबूला था कि उसने उसके पालतू चूहे को मार डाला है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में कक्षा पांच की छात्रा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के आरोप में 11 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है। मिश्रा ने बताया, "वारदात की वजह को लेकर नाबालिग लड़के से पूछताछ करने पर पता चला है कि उसे संदेह था कि उसके पालतू चूहे को स्कूली छात्रा ने मार डाला है।

इस बात को लेकर सोमवार दोपहर हुए विवाद में लड़के ने छात्रा के सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया।" उन्होंने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने के बाद ज्यादा खून बह जाने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी और इससे घबराया लड़का भाग निकला।

डीआईजी ने बताया कि नाबालिग लड़के ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि मोबाइल फोन पर खेले जाने वाले एक खेल में स्कूली छात्रा उसे हरा देती थी। उन्होंने बताया कि लड़के ने बताया कि इस बात को लेकर भी वह उससे खुन्नस रखता था।

उन्होंने बताया कि तय कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने हत्याकांड से पहले स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका से प्रथमदृष्टया में इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा। लड़की के बदहवास परिजनों ने बताया कि वह फूल तोड़ने के लिये घर से बाहर निकली थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Web Title: in indore Minor boy murdered 10-year-old schoolgirl on suspicion of killing a pet rat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे