हरिद्वार के मिर्ची बाबा कूदे काली विवाद में, बोले- "मां काली पर विवादित फिल्म बनाने वाली फिल्ममेकर की गर्दन काटने वाले को देंगे 20 लाख रुपये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 8, 2022 10:55 PM2022-07-08T22:55:57+5:302022-07-08T23:00:38+5:30

हरिद्वार के मिर्ची बाबा ने काली विवाद में और घी डालते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली महिला का सिर काटकर लाने वाले को मैं 20 लाख रुपये का इनाम दूंगा। 

In Haridwar's Mirchi Baba Koude Kali controversy, he said - "Whoever cut the neck of the filmmaker who made a controversial film on Maa Kali, will give 20 lakh rupees | हरिद्वार के मिर्ची बाबा कूदे काली विवाद में, बोले- "मां काली पर विवादित फिल्म बनाने वाली फिल्ममेकर की गर्दन काटने वाले को देंगे 20 लाख रुपये

हरिद्वार के मिर्ची बाबा कूदे काली विवाद में, बोले- "मां काली पर विवादित फिल्म बनाने वाली फिल्ममेकर की गर्दन काटने वाले को देंगे 20 लाख रुपये

Highlightsहरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने काली विवाद में दिया विवादित बयानहिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों का सिर काटने वालों को दूंगा 20 लाख रुपये का इनामभारत में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है

हरिद्वार: देश में धर्म और देवी-देवताओं के अपमान पर मचे घमासान में हरिद्वार के प्रसिद्ध श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज ऊर्फ मिर्ची बाबा भी कूद पड़े हैं।

मिर्ची बाबा ने काली विवाद में और घी डालते हुए शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में बहुत विवादित बयान दिया। उन्होंने काली पर विवादित फिल्म बनाने वाली महिला डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर को धमकी देते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली महिला का सिर काटकर लाने वाले को मैं 20 लाख रुपये का इनाम दूंगा। 

नोएडा प्रवास पर आए हुए मिर्ची बाबा ने बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से कहा कि आज भारत में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। ये अधर्मी लोग बिना सिर कटे मानेंगे नहीं।

मिर्ची बाबा ने बातायदा मां काली बनी फिल्म के विवादित पोस्टर का जिक्र करते हुए कहा, "ऐसे लोगों का तो बस यही काम है कि किस तरह से विश्व में हिंदू धर्म को बदनाम किया जाए। आखिर इन पाखंडियों को क्या आनंद मिलता है मां काली को अपमानित करके। मैं निरंजनी अखाड़ा का संत होने के नाते इस बात की घोषणा करता हूं कि ऐसी फिल्म बनाने वालों का सिर काटने वाले को मैं अपनी ओर से 20 लाख रुपये दूंगा।"

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' और लीना मणिमेकलई की मां काली पर बनी फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी विवादास्पद फिल्म बनाने वाले हिंदू धर्म पर वज्रपात करने का काम कर रहे हैं। ऐसी फिल्में बनाने वालों का जो भी सिर काटकर लाएगा, उसे मैं अपनी आश्रम की ओर से 20 लाख रुपये का इनाम दूंगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे निंदनीय कार्य केवल और केवल अंतरराष्ट्रीय साजिशों के तहत होते हैं। ये अब बिना सिर काटे मानेंगे नहीं। मिर्ची बाबा ने कहा कि हर जगह कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हर जगह आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन धर्म के मामले में कानून उस तरह से कार्य नहीं कर पा रहा है। कानून को तो ऐसे लोगों को पकड़कर ऐसी कड़ी सजा देनी चाहिए कि वो जीवन में ऐसा करने की हिम्मत न सकें।

मालूम हो कि हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर भारत में बड़े पैमाने पर विवाद शुरू हो गया। फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए और हाथ में एलजीबीटी समुदाय के सतरंगे झंडे को लिये हुए दर्शाया गया है।

Web Title: In Haridwar's Mirchi Baba Koude Kali controversy, he said - "Whoever cut the neck of the filmmaker who made a controversial film on Maa Kali, will give 20 lakh rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे