Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

By रुस्तम राणा | Published: June 10, 2022 03:44 PM2022-06-10T15:44:38+5:302022-06-10T15:44:38+5:30

पंजाब से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने पुलिस को बताया कि बिश्नोई ने उसे वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार दिए थे। भगवानपुरी फिलहाल जेल में बंद हैं। दिल्ली पुलिस उस मामले में बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है।

In an old case of Punjab Arms Act, Delhi's Patiala House Court today sent gangster Lawrence Bishnoi to police custody for four days | Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

Highlightsदिल्ली पुलिस आर्म्स एक्ट मामले में बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती हैपटियाला कोर्ट से मांगी थी गैंगस्टर को कस्टडी में लेने की इजाजत

नई दिल्ली: पंजाब आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस साउथ रेंज स्पेशल सेल ने बिश्नोई की चार दिन की हिरासत मांगी थी। 

पुलिस के मुताबिक, पंजाब से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने पुलिस को बताया कि बिश्नोई ने उसे वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार दिए थे। भगवानपुरी फिलहाल जेल में बंद हैं। दिल्ली पुलिस उस मामले में बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर तिहाड़ जेल में है। मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले में भी उससे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया में हत्यारों ने मूसेलवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी। ये हत्यारे कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते हैं। 

इसके अलावा हाल ही में सिने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी के मामले में भी लॉरेंश बिश्नोई की संलिप्तता को भी पुलिस जांच रही है। चिट्ठी मिलने के बाद से महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई गई है।  

हालांकि गुरुवार को मुंबई पुलिस ने यह दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था। यह गैंगस्टर विक्रम बराड़ की साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद पिता-पुत्र को भयभीत कर धन उगाही करना था।

Web Title: In an old case of Punjab Arms Act, Delhi's Patiala House Court today sent gangster Lawrence Bishnoi to police custody for four days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे