IIT Kanpur News: 5 सप्ताह में आईआईटी-कानपुर में आत्महत्या का तीसरा मामला, 29 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर दी जान, क्या लिखा सुसाइट नोट में, 29 दिसंबर को लिया था प्रवेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2024 04:38 PM2024-01-18T16:38:37+5:302024-01-18T16:40:30+5:30

IIT Kanpur News: गत 29 दिसंबर को संस्थान में प्रवेश लिया था। पिछले 5 सप्ताह में आईआईटी-कानपुर परिसर में यह आत्महत्या का तीसरा मामला है।

IIT Kanpur News PhD student from Jharkhand dies at IIT Kanpur 3rd suicide in 5 weeks 29 year old PhD student committed suicide hanging herself fan in room what was written suicide note | IIT Kanpur News: 5 सप्ताह में आईआईटी-कानपुर में आत्महत्या का तीसरा मामला, 29 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर दी जान, क्या लिखा सुसाइट नोट में, 29 दिसंबर को लिया था प्रवेश

सांकेतिक फोटो

Highlights एक बजे इस पीएचडी छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली।दरवाजा अंदर से बंद पाया और दरवाजा तोड़ने पर वह पंखे से लटकी हुई मिली।फोरेंसिक टीम ने मौत के कारणों की समीक्षा करने के लिए परिसर का दौरा किया।

IIT Kanpur News: कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 29 वर्षीय एक पीएचडी छात्रा ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से फांसी लगा ली।

जायसवाल ने गत 29 दिसंबर को संस्थान में प्रवेश लिया था। पिछले 5 सप्ताह में आईआईटी-कानपुर परिसर में यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आकाश पटेल ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब एक बजे इस पीएचडी छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब उसने छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया और दरवाजा तोड़ने पर वह पंखे से लटकी हुई मिली। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पटेल ने कहा कि जायसवाल की मौत के संभावित कारण प्राथमिक जांच एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी होन के बाद ही सामने आएंगे।

बाद में आईआईटी कानपुर ने एक बयान में कहा, "गहरे दुख के साथ, आईआईटी कानपुर पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त करता है । वह पिछले महीने (दिसंबर 2023) संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शामिल हुई थी। वह अपने छात्रावास के कमरे में आज दोपहर को मृत पाई गई।’’

बयान में कहा गया , ‘‘ पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने मौत के कारणों की समीक्षा करने के लिए परिसर का दौरा किया। संस्थान मौत के संभावित कारण के निर्धारण के लिए पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है। सुश्री प्रियंका जायसवाल के निधन से, संस्थान ने एक प्रतिभाशाली और होनहार युवा छात्र को खो दिया।''

Web Title: IIT Kanpur News PhD student from Jharkhand dies at IIT Kanpur 3rd suicide in 5 weeks 29 year old PhD student committed suicide hanging herself fan in room what was written suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे