हैदराबाद रेप-हत्या: 'अंतिम संस्कार से पहले पेड़ से कराई जाती है कुंवारी लड़की के शव की शादी, हम वह भी नहीं कर सकते'

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 1, 2019 13:13 IST2019-12-01T10:53:39+5:302019-12-01T13:13:45+5:30

मृतका के चाचा ने परिवार में मानी जाने वाली एक अजब परंपरा के बारे में बताया जिसे संपन्न नहीं किया जा सकता है।

Hyderabad Rape & Murder Case: Uncle talks about a ritual which family can not do now | हैदराबाद रेप-हत्या: 'अंतिम संस्कार से पहले पेड़ से कराई जाती है कुंवारी लड़की के शव की शादी, हम वह भी नहीं कर सकते'

पश्चिम बंगाल बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी किया प्रदर्शन। (फोटो- एएनआई)

Highlightsचाचा ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार में जब किसी कुंवारी लड़की की मौत होती है तो उसके अंतिम संस्कार से पहले प्रतीकात्मक रूप से पेड़ से शव की शादी कराई जाती है। उन्होंने कहा, ''हालांकि, अब हम उन रिवाजों को नहीं निभा सकते हैं। मैं बस उसकी आत्मा के लिए प्रार्थना कर सकता हूं।''

हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के कारण देशभर में उबाल है। परिवार गमजदा है। घर के हों या सोसायटी के लोग, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक हंसती खेलती मिलनसार लड़की और बेहद खूबसूरत लड़की अब इस दुनिया में नहीं है। घर पर नेताओं, मंत्रियों और महिला आयोग के लोगों का आना-जाना लगा है। इसी बीच मृतका के चाचा ने भावुक हो उठे। 

एचटी की खबर के मुताबिक, मृतका के चाचा ने परिवार में मानी जाने वाली एक अजब परंपरा के बारे में बताया जिसे संपन्न नहीं किया जा सकता है। चाचा ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार में जब किसी कुंवारी लड़की की मौत होती है तो उसके अंतिम संस्कार से पहले प्रतीकात्मक रूप से पेड़ से शव की शादी कराई जाती है। उन्होंने कहा, ''हालांकि, अब हम उन रिवाजों को नहीं निभा सकते हैं। मैं बस उसकी आत्मा के लिए प्रार्थना कर सकता हूं।''

बता दें कि बीते गुरुवार को हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के शादनगर में एक पुलिया के नीचे जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि शव एक युवती का था जोकि पेशे से पशु चिकित्सक थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में युवती के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी लेकिन देशभर में बढ़ते उबाल के चलते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक युवती के साथ सोची-समझी साजिश के तहत सामूहिक बलात्कार किया गया, उसकी हत्या की गई और फिर उसकी लाश को जला दिया गया। 

पुलिस ने मामले में जिन चार आरोपियों को दबोचा है, उनके नाम  मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और जोलू शिवा हैं। रंगारेड्डी जिले की स्थानीय अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भड़के एक विशाल जन समूह ने शादनगर पुलिस थाने को घेर लिया था। भीड़ के हमले से आरोपियों को बचाए रखने के लिए उन्हें चंचल गुडा भेजा गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।

Web Title: Hyderabad Rape & Murder Case: Uncle talks about a ritual which family can not do now

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे