Honour Killing: पिता ने काटा बेटी का गला, दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करने के कारण थे नाराज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 12, 2023 03:07 PM2023-10-12T15:07:33+5:302023-10-12T15:13:26+5:30

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑनर किलिंग की एक भयावह घटना सामने आयी है। यहां एक बेरहम पिता ने अपनी बेटी को महज इस कारण से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो किसी अन्य जाति के लड़के से प्रेम करती थी।

Honor killing: Father slit daughter's throat, was angry because of her relationship with a boy from another caste | Honour Killing: पिता ने काटा बेटी का गला, दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करने के कारण थे नाराज

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑनर किलिंग की एक भयावह घटना सामने आयी हैपिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो किसी अन्य जाति के लड़के से प्रेम करती थीऑनर किलिंग की यह बर्बर वारदात बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास देवनहल्ली स्थित बिदालुरु गांव की है

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑनर किलिंग की एक भयावह घटना सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक एक बेरहम पिता ने अपनी बेटी को महज इस कारण से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो किसी अन्य जाति के लड़के से प्रेम करती थी।

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक गुरुवार के सामने आयी इस घटना में बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली के पास बिदालुरु गांव की रहने वाले आरोपी पिता मंजूनाथ ने अपनी 20 साल की बेटी कवाना की धारदार चाकू से हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मंजूनाथ ने खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि जब उसे बेटी के किसी अन्य जाति के लड़के से रिश्ते के बारे में पता चला तो वह बेहद परेशान हो गया। बकौल मंजूनाथ बेटी के इस रिश्ते से समाज में उसकी स्थिति कथिततौर पर गिर जाती। इस कारण उसने गुस्से में बेटी की हत्या कर दी।

मामले में विश्वनाथपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पिता मंजूनाथ को जब पता चला कि उसकी बेटी कवाना का किसी गैर बिरादरी के लड़के के संबंध है तो उन्होंने पहले कवाना को रिश्ता खत्म करने की चेतावनी दी लेकिन जब बेटी कवाना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने कवाना की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार पिता मंजूनाथ ने बेटी के इनकार से गुस्से में आकर बुधवार की रात चाकू से कवाना का गला काट दिया। इतना ही नहीं कवाना जब बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गई तो आरोपी ने चाकू से उसके पैरों और हाथों पर भी कई बार वार किया।

कुछ ही पलों में कवाना ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया तो आरोपी मंजूनाथ मौके से भागने की बजाय सीधे विश्वनाथपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां जाकर उसने बेटी की हत्या करने की बात पुलिस अधिकारियों से बताई। जिसके बाद पुलिस ने थाने में ही मंजूनाथ को हिरासत में ले लिया।

इस घटना के बाद बिदालुरु गांव के ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है और उनका कहना है कि आरोपी मंजूनाथ की बेटी ने पिता द्वारा रिश्ते के विरोध करने पर पुलिस से संपर्क किया था लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके अलावा लोगों ने यहां तक कहा कि मृतका कवाना पिछले हफ्ते महिलाओं के लिए बने सरकारी निरीक्षण गृह भी गई थी और वहां पर भी उसने अपने पिता के अत्याचार की कहानी बताई थी और साथ में अधिकारियों से यह भी कहा था कि वह किसी भी कीमत पर उसी लड़के से शादी करेगी, जिससे वो प्यार करती है।

मामले में फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को कोर्ट में पेश करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

इस घटना के संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि ऑनर किलिंग की घटनाएं समाज की जाति व्यवस्था, सामाजिक रीति-रिवाजों और ऊंच-नीच की मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ऑनर किलिंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे मामलों की जांच में कोई चूक न हो।

Web Title: Honor killing: Father slit daughter's throat, was angry because of her relationship with a boy from another caste

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे