हरियाणा: 1.5 Kg RDX के साथ पंजाब निवासी गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान STF को मिले कई और विस्फोटक, जांच जारी

By आजाद खान | Published: August 5, 2022 08:17 AM2022-08-05T08:17:00+5:302022-08-05T08:54:32+5:30

हरियाणा एसटीएफ आरोपी शमशेर सिंह को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेगी और इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। एसटीएफ उससे यह जानने की कोशिश करेगी कि यह विस्फोटक उसके पास कैसे आया है और इसे बाद में किसे दिया जाता।

Haryana Punjab resident shamsher singh arrested with 1.5 Kg RDX STF found many explosives raid | हरियाणा: 1.5 Kg RDX के साथ पंजाब निवासी गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान STF को मिले कई और विस्फोटक, जांच जारी

हरियाणा: 1.5 Kg RDX के साथ पंजाब निवासी गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान STF को मिले कई और विस्फोटक, जांच जारी

Highlightsहरियाणा एसटीएफ ने भारी विस्फोटक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। STF को उसके पास से करीब डेढ़ किलो विस्फोटक मिला है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यही नहीं उसके पास देसी बम्ब नुमा वस्तु, टाइमर और डेटोनेटर भी मिला है।

चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में हरियाणा एसटीएफ ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से करीब डेढ़ किलो विस्फोटक मिला है। हरियाणा एसटीएफ को इस शख्स के पास से देसी बम्ब नुमा वस्तु, टाइमर और डेटोनेटर भी मिला है। आरोपी फिलहाल हरियाणा एसटीएफ के गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

हरियाणा एसटीएफ की टीम के मुताबिक आरोपी का नाम शमशेर सिंह है जो पंजाब के तरनतारण जिले का रहने वाला है। टीम ने उसे कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के जीटी रोड से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाए इसके लिए हरियाणा एसटीएफ शमशेर सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ शाहबाद थाना में मामला दर्ज हुआ है। 

इससे पहले 4 संदिग्ध आतंकी भी हुए थे गिरफ्तार

आपको बता दें कि इससे पहले मई महीने में चार और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें हरियाणा के करनाल से पकड़ा गया था। उस समय गिरफ्तारी के बाद उनके पास से भी भारी तादात में गोलियां और बारूद के बक्से मिले थे। 

यही नहीं इनके पास से तीन आईईडी बम भी बरामद हुए थे। इस गिरफ्तारी के बाद यह बातें निकल कर सामने आई थी कि इन लोगों का संबंध कथित तौर पर पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ हो सकता है। 

वहीं इनकी गिरफ्तारी को IB, पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर अन्जाम दिया है। 

महाराष्ट्र के नांदेड़ में इन संदिग्ध आतंकियों को जाना था

इस पर बात करते हुए करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया था कि ये चारों संदिग्ध आतंकी महाराष्ट्र के नांदेड़ में जाने वाले थे। ये वहां पर आईईडी बम सप्लाई करने वाले थे जिसकी लोकेशन इन्हें पाकिस्तान से मिली थी। 

एसपी ने इनकी पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भुपिंदर के तौर पर बताई थी। बताया जाता है कि यह हथियार पाकिस्तान से फिरोजपुर में भेजे गए थे जिसे ड्रोन के जरिए सप्लाई किया गया था। 

Web Title: Haryana Punjab resident shamsher singh arrested with 1.5 Kg RDX STF found many explosives raid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे