Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी को कुचलने का आरोपी ट्रक चालक पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल, डीजीपी बोले-बाकी अभियुक्त की तलाश तेज, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 19, 2022 06:11 PM2022-07-19T18:11:40+5:302022-07-19T18:12:48+5:30

Haryana DSP Murder: डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Haryana DSP Murder serious & sad incident One accused arrested encounter DGP Haryana PK Agrawal DSP probing illegal mining Nuh see video | Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी को कुचलने का आरोपी ट्रक चालक पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल, डीजीपी बोले-बाकी अभियुक्त की तलाश तेज, देखें वीडियो

हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के नूंह में डीएसपी को कुचलने का आरोपी ट्रक चालक पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया है। 

Highlightsमुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।आरोपी के पैर में गोली लगी है। बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

नूंहः डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या पर पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के नूंह में डीएसपी को कुचलने का आरोपी ट्रक चालक पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया है। मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आरोपी के पैर में गोली लगी है। बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

ADGP, कानून-व्यवस्था संदीप खिरवार ने कहा कि हमें जानकारी है कि वहां हमारे 4 मुलाजिम थे जिसमें DSP की निजी टीम थी। हमें उम्मीद है कि हम जल्द कामयाब होंगे। हमने नाकाबंदी कराई है, डम्पर भी जल्द मिल जाएगा। हमने IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है। हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे DSP के छोटे भाई अशोक मंजू ने कहा, ''मैंने उनसे आज ही बात की थी. वह इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं।''

आईजीपी रवि किरण ने कहा कि DSP (सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ) साहब को अवैध खनन की सूचना मिली थी। वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए। उसी दौरान एक डम्पर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया। डम्पर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Web Title: Haryana DSP Murder serious & sad incident One accused arrested encounter DGP Haryana PK Agrawal DSP probing illegal mining Nuh see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे