Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- हम किसी को नहीं बख्शेंगे

By रुस्तम राणा | Published: July 19, 2022 04:40 PM2022-07-19T16:40:50+5:302022-07-19T16:49:49+5:30

डीएसपी के परिवार को पुलिस कर्मियों को बैंक से 50 लाख रुपये और सरकार मृतक डीएसपी के परिवार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। 

Haryana DSP Murder anil vij said strict action against accused | Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- हम किसी को नहीं बख्शेंगे

Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- हम किसी को नहीं बख्शेंगे

Highlightsमृतक डीएसपी के परिजनों को राज्य सरकार देगी 1 करोड़ रुपये, एक सरकारी जॉबराज्य के गृह मंत्री ने कहा- आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

चंडीगढ़:हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे। राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उनके द्वारा मृतक डीएसपी के परिवार को पुलिस कर्मियों को बैंक से 50 लाख रुपये और सरकार मृतक डीएसपी के परिवार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा मृतक डीसएपी के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

हरियाणा के गृह मंत्री ने बताया कि जिस वक्त उनकी मौत हुई उस वक्त पुलिस की पूरी टीम डीएसपी के साथ थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के डीजीपी पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अनिल विज ने कहा, ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जैसे ही मुझे पता चला, मैंने डीजीपी से कहा कि इस घटना का जवाब दिया जाएगा भले ही उसे पूरे जिले, आसपास के जिलों या रिजर्व की पुलिस का इस्तेमाल करना पड़े। उनमें से हर एक (आरोपी) को पकड़ा जाएगा। 

एडीजी रवि किरण के अनुसार, डीएसपी गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण करने आए थे, जिसके बाद डंपर चालक ने उनकी कुचलकर हत्या कर दी। वे बैकअप बल के साथ नहीं आए क्योंकि उन्हें इसके लिए समय नहीं मिला होगा। 

वहीं, इस हत्या को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह एक दुखद और दर्दनाक घटना है। यह राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरकार को विश्वास वापस हासिल करने की जरूरत है, सख्त कदम उठाएं।

Web Title: Haryana DSP Murder anil vij said strict action against accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे