हापुड़ः मदरसे में मौलवी हाफिज वसीम ने 12 अप्रैल और 10 मई को 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सार्वजनिक करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 21:17 IST2025-06-13T21:16:31+5:302025-06-13T21:17:34+5:30

Hapur: पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पढ़ने जाती थी।

Hapur Maulvi Hafiz Wasim rape 14-year-old minor girl madrasa 12 April and 10 May made video blackmailed threatening public arrested | हापुड़ः मदरसे में मौलवी हाफिज वसीम ने 12 अप्रैल और 10 मई को 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सार्वजनिक करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsमौलवी हाफिज वसीम ने 12 अप्रैल और 10 मई को उससे दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया।बेटी को ब्लैकमेल करने लगा और विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया।पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बृहस्पतिवार को गढ़मुक्तेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Hapur:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक मदरसे में नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पढ़ने जाती थी।

जहां मौलवी हाफिज वसीम ने 12 अप्रैल और 10 मई को उससे दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मौलवी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा और विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बृहस्पतिवार को गढ़मुक्तेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार ने बताया कि मामले में बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बहादुरगढ़ निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी मौलाना हाफिज वसीम को जेल भेज दिया।

Web Title: Hapur Maulvi Hafiz Wasim rape 14-year-old minor girl madrasa 12 April and 10 May made video blackmailed threatening public arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे